यामी के समर्थन में आए विवेक अग्निहोत्री, फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर किया ये ट्वीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यामी के समर्थन में आए विवेक अग्निहोत्री, फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर किया ये ट्वीट

विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट को लेकर एक्ट्रेस यामी गौतम का समर्थन किया है। यामी गौतम ने हाल

सुपरहिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट को लेकर एक्ट्रेस यामी गौतम का समर्थन किया है। यामी गौतम ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर मिले निगेटिव रिव्यू के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने यामी गौतम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यामी को अपनी प्रतिभा के लिए किसी से अप्रूवल लेने की जरुरत नहीं है। उन्होंने इसे बहुत ही अपमानजनक बताया है।
आपको बता दें, विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में लिखा है, ‘ब्रावो यामी गौतम, अनुपमा चोपड़ा की अगुवाई वाली माफिया गिरोह से आपको अपनी प्रतिभा के लिए सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है।’ दरअसल, यामी गौतम के फिल्म को नेगेटिव रिव्यु दिया गया था। जिसे उन्होंने बहुत ही असम्माननीय बताया था। साथ ही, फिल्म ‘दसवीं’ में यामी गौतम के अलावा अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर की भी अहम भूमिका थी।
1649484477 stream (1)
फिल्म ‘दसवीं’ नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर 7 अप्रैल को रिलीज़ हुई हैl जिसके बाद एक पोर्टल ने इस फिल्म का रिव्यू छापा था। जिसमें यामी गौतम की आलोचना की गई है। जिसके बाद नाराज़ यामी गौतम ने निशाना साधते हुए कहा था कि “वो कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज़म स्वीकार करेंगे लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो उन्हें नीचा दिखाना चाहते हैं। तो मुझे लगता है कि इस बारे में आवाज उठाना जरूरी हो जाता है।“

इसके साथ यामी ने इस पोर्टल से अपने अभिनय का रिव्यू कभी न करने का अनुरोध किया है। दरअसल, ये फिल्म भ्रष्टाचार में लिप्त एक मुख्यमंत्री की कहानी है, जो जेल जाने के बाद दसवीं की परीक्षा देने का मन बनाता है। और इस फिल्म में यामी गौतम एक पुलिस अधिकारी का रोल प्ले कर रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।