इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ आखिरकार कल परदे पर रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में फैंस फिल्म को लेकर खासा एक्साइटेड दिख रहे हैं। बात दे की फिल्म रिलीज से पहले कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुकी हैं। जहां पहले तो फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास होने की अनुमति तक नहीं मिल रही थी। फिर काफी संघर्ष के बाद फिल्म को अनुमति तो मिली लेकिन फिल्म में 27 कट लगाए जाने के बाद। ऐसे में अब ओमएमजी 2 को लेकर सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर कहे जाने वाले विवेक रंजन अग्निहोत्री ने नाराजगी जताई है।
दरअसल ओएमजी 2 में इतने सारे बदलाव किए जाने से विवेक अग्निहोत्री काफी नाराज दिख रहे हैं। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस नाराजगी को जाहिर भी किया हैं। जहां अपने इंटरव्यू में विवेक यह कहते दिखे हैं की- OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने बेवजह कट लगाए हैं। उन्होंने ये तक कहा कि सेंसर बोर्ड जैसी किसी बॉडी की कोई जरूरत नहीं है।
बता दे की फिल्म के कई सारे सीन्स में सेंसर बोर्ड ने बदलाव किये हैं। लेकिन इनमें जो सबसे महत्वपूर्ण कट था वो था फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार का किरदार। दरअसल, फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को सेंसर बोर्ड ने खुद भगवान शिव न बताकर शिव भक्त की तरह दिखाने की मांग की है। मीडिया ग्रुप से बातचीत के दौरान विवेक यह कहते दिखे की मैं रिव्यु कमिटी का हिस्सा नहीं हूं इसलिए मैंने अभी तक फिल्म देखी तक नहीं हैं।
इसी के साथ विवेक ने अक्षय कुमार के किरदार में बदलाव किए जाने पर भी आपत्ति जताई हैं। उन्होंने कहा ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं हैं। उन्होंने कहा- जो भी बदलाव करने के सुझाव दिए गए हैं मैं उनसे सहमत नहीं हूं। मैं खुद भी CBFC का बोर्ड मेंबर हूं इसके बावजूद मैं इसके खिलाफ हूं। मेरा मानना है कि CBFC पर कोई भी बदलाव या कट लगाए जाने का दबाव नहीं बनाना चाहिए। आज जो कुछ भी हो रहा है, वो सामाजिक और धार्मिक दबाव की वजह से हो रहा है।
उन्होंने ये भी कहा कि CBFC बहुत ही नाजुक बॉडी है और सामाजिक दबाव में इसका ढांचा ढह सकता है। अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें किसी फिल्म में 27 कट लगाने का लॉजिक समझ में नहीं आता और CBFC को कोई हक नहीं है कि वो किसी फिल्म में इस तरह बदलाव करवाए।
वही विवेक ने यह तक कह दिया की मैं तो किसी भी फिल्म के बॉयकॉट या फिर बैन के भी खिलाफ हूं। बता दे की फिल्म से कई डायलॉग और कई सीन्स को भी हटा दिए गए हैं। जिससे फिल्म की स्टोरी से लेकर फिल्म के कमाई पर भी भारी असर पड़ती हुई दिख सकती हैं।