नेहा कक्कड़ को जबर्दस्ती Kiss करने के मामले पर विशाल ददलानी ने तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेहा कक्कड़ को जबर्दस्ती Kiss करने के मामले पर विशाल ददलानी ने तोड़ी चुप्पी

मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 11 की शुरूआत हो गई है। शो में इन दिनों

मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 11 की शुरूआत हो गई है। शो में इन दिनों इंडियन आइडल 11 को नेहा कक्कड़,विशाल ददलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं। देशभर से आए लोग इंडियन आइडल के मंच पर अपनी खास पहचान बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। 
1571733541 indian
लेकिन इस बार शो के ऑडिशन में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ ऐसी कुछ घटना घट गई जिसके बाद ऐसा नाजरा देख सभी लोग काफी ज्यादा हैरान है। 
1571733556 neha
दरअसल हुआ कुछ यूं कि इंडियन आइडल के मंच पर एक कंटेस्टेंट ने शो की जज नेहा कक्कड़ को जबर्दस्ती किस कर लिया जिसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 
1571733418 1571310399 104
नेहा कक्‍कड़ के साथ हुई इस घटना पर जब एक यूजर ने कहा , ‘सर उस लड़के को चमाट मारना चाहिए था।  उसकी हिम्‍मत कैसे हुई।  मैं उम्‍मीद करता हूं कि उसे इतनी आसानी से नहीं छोड़ा गया होगा।  इस कमेंट पर विशाल ददलानी ने कमेंट किया और बताया मैं इस मामले में फौरान पुलिस को बुलाना चाहता था,मगर नेहा ने कहा कि उसे जाने दो। उस लड़के को मेंटली इलाज की जरूरत है और हम लोग उसकी मदद करेंगे। 


यहाँ देखिए वीडियो…


बता दें कि ऑडिशन राउंड में एक सिंगर नेहा कक्कड़ के लिए ढेर सारे गिफ्ट लेकर मंच पर पहुंचा था। इस कंटेस्टेंट ने पहले तो नेहा को एक-एक करके गिफ्ट दिए,लेकिन जैसे ही नेहा उसको थैंक्यू बोलने के लिए स्टेज पर पहुंची तो उसने नेहा को स्टेज पर जबर्दस्ती किस कर दी। 
1571733388 1571310382 103 (1)
इस घटना को लेकर नेहा समेत जज अनु मलिक,विशाल ददलानी और होस्ट आदित्य नारायण भी शॉक थे। इस मामले पर जहां कई सारे लोगों ने गुस्सा जााहिर किया तो कई लोगों का कहना है कि टीआरपी पाने के लिए ऐसा किया गया है। वैसे जो भी हो उम्मीद है कि चैनल और शो के मेकर्स इस मामले को गंभीरता से ले रहे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।