Virat Kohli Unblock Rahul Vaidya: राहुल ने अनब्लॉक होने के बाद विराट को कहा ‘रियल हीरो’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli Unblock Rahul Vaidya: राहुल ने अनब्लॉक होने के बाद विराट को कहा ‘रियल हीरो’

अनब्लॉक के बाद राहुल ने विराट को कहा ‘रियल हीरो’

गायक राहुल वैद्य ने क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा अनब्लॉक किए जाने पर उन्हें ‘रियल हीरो’ कहा। पहले राहुल ने विराट को ब्लॉक किए जाने पर नाराजगी जताई थी। अब राहुल ने विराट को ‘भारत का गर्व’ बताते हुए विवाद को सकारात्मक रूप से समाप्त किया।

गायक राहुल वैद्य ( Singer Rahul Vaidya) और क्रिकेटर विराट कोहली ( Cricketer Virat Kohli) के बीच सोशल मीडिया ( Social Media) पर हुआ विवाद सुर्खियों में रहा। राहुल (Rahul) ने पहले विराट ( Virat) को ब्लॉक ( Block) किए जाने पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि कुछ फैंस ( Fains) ने उनकी पत्नी, बहन और बेटी को भी अपमानजनक संदेश भेजे। इस पर राहुल ( Rahul ) ने उन्हें ‘2 कौड़ी के जोकर’ तक कह दिया था। लेकिन अब मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। राहुल ( Rahul ) ने इंस्टाग्राम स्टोरी ( Instagram Story ) के ज़रिए बताया कि विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने उन्हें अनब्लॉक ( Unblock ) कर दिया है। उन्होंने विराट ( Virat) का धन्यवाद करते हुए उन्हें “भारत का गर्व” और “क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज” कहा। राहुल ने शांति और समझदारी की अपील करते हुए लिखा कि उन्हें विराट की किसी बात का बुरा नहीं लगा और वह उन्हें एक अच्छे इंसान के रूप में जानते हैं। अब यह विवाद एक सकारात्मक मोड़ पर खत्म होता नजर आ रहा है।

Rahul Vaidya

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

हाल ही में गायक राहुल वैद्य ( Rahul Vaidya) और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ( Virat Kohli) के बीच एक सोशल मीडिया ( Social Media) विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब राहुल वैद्य ने इशारा किया कि विराट कोहली ने अभिनेत्री अवनीत कौर (Avneet Kaur)  के एक फैन पेज की पोस्ट को लाइक किया है। इसके बाद राहुल ने बताया कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम (Instagram)पर ब्लॉक ( Block) कर दिया।

राहुल की नाराजगी और गुस्से का कारण

इस घटना के बाद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि विराट कोहली ( Virat Kohli)  के कुछ फैंस ने उन्हें गालियां दीं, यहाँ तक कि उनकी पत्नी, बहन और बेटी को भी निशाना बनाया। राहुल (Rahul) ने इन ट्रोलर्स को “2 कौड़ी के जोकर” कहकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने सवाल किया कि उनका परिवार इस मुद्दे में क्यों घसीटा जा रहा है, जबकि उनका इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।

Rahul Vaidya

विराट कोहली द्वारा अनब्लॉक किए जाने पर राहुल की प्रतिक्रिया

इस पूरे विवाद के बाद एक पॉजिटिव मोड़ तब आया जब राहुल (Rahul) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) में बताया कि विराट कोहली ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है। उन्होंने विराट का धन्यवाद करते हुए लिखा, “शुक्रिया @virat.kohli मुझे अनब्लॉक (Unblock) करने के लिए। आप क्रिकेट (Cricket) के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हो और भारत का गर्व हो। जय हिंद ( Jai Hind) भगवान आपको और आपके परिवार को खुश रखे।”

Rahul Vaidya

राहुल की शांति और समझदारी की अपील

राहुल (Rahul) ने आगे लिखा कि उन्हें विराट (Virat) की किसी भी बात से बुरा नहीं लगा क्योंकि वह जानते हैं कि विराट (Virat) दिल से अच्छे इंसान हैं। उन्होंने याद किया कि जब वे मैनचेस्टर या ओवल स्टेडियम के बाहर मिले थे, तब विराट ने उनके गानों की तारीफ की थी। राहुल ने सभी से प्यार और शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि नफरत फैलाना किसी का भला नहीं करता।

Dipika kakkar की हालत देख Shoaib Ibrahim की आंखें हुईं नम

Virat-Rahul

यह पूरा मामला एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया ( Social Media) पर शब्दों की ताकत कितनी बड़ी होती है। हालांकि शुरुआत में बात बिगड़ गई थी, लेकिन राहुल ( Rahul) की समझदारी और विराट ( Virat) का पॉजिटिव रिस्पॉन्स (Positive Response) इस बात का उदाहरण हैं कि हर मुद्दे को सुलझाया जा सकता है, बशर्ते नीयत साफ हो और सोच सकारात्मक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।