भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी कहे जाने वाले विराट कोहली भले ही इन दिनों आईपीएल मैचेस में बिजी चल रहे हैं। लेकिन अपने इस बिजी शेड्यूल से भी विराट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और अपनी बेटी वामिका के लिए वक़्त निकाल ही लेते हैं। ऐसे में इस वक़्त पुरे देश में आज यानी 14 मई को मदर्स डे की धूम देखने को मिल रही हैं। ऐसे में विराट कोहली ने भी इस ख़ास मौके पर अनुष्का और विराट की बेहद ही खूबसूरत सी अनदेखी तस्वीर शेयर कर दी हैं।
विराट कोहली ने मदर्स डे पर अनुष्का शर्मा के लिए खास तस्वीर शेयर की है। उन्होंने अनुष्का शर्मा को मदर्स डे की शुभकामनाएं भी दी है। इसी के साथ विराट ने तीन तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में अनुष्का और वामिका को बालकनी से व्यू एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है। दूसरी और तीसरी तस्वीर उनकी थ्रोबैक तस्वीर है। इसमें विराट की मां और अनुष्का की मां भी नजर आ रही हैं।
विराट कोहली ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, “हैप्पी मदर्स डे।” इसके साथ उन्होंने लाल दिल की इमोजी शेयर की है। अनुष्का शर्मा ने भी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए विराट कोहली का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने “थैंक यू” लिखा है। वही अब विराट के फैंस इस पोस्ट को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साथ ही अब इसपर जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
जहां एक फैन ने कमेंट कर लिखा है की- ‘माताओं को आज के मैच में शानदार जीत का तोहफा दें’ तो वही एक यूजर ने लिखा है की- तस्वीर में सब बहुत ही प्यारे लग रहे हैं।
इसी के साथ फैंस विराट के इस पोस्ट पर खूब दिल वाली इमोजी भी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे की विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी की तस्वीर अभी तक किसी को नहीं दिखाई हैं। दोनों ही कपल सही समय का इंतजार कर रहे हैं।