बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स में से एक है। दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ये कपल लव गोल्स सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ता।
फ़िलहाल एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखती दे रही है और ये क्लिप है आईपीएल के दौरान चल रहे मैच की। सामने आई इस क्लिप में कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते दिखाई दे रहे है, वही इस क्लिप पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते नजर आ रहे है।
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेटर ने सेंचुरी बनाई थी। इसकी ख़ुशी ने विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ शेयर की। दोनों इस वीडियो में एक दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे है। बता दे, RCB वर्सेज SH मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
“ tu hai toh mujhe phir aur kya chahiyeeeee ” ❤❤❤ pic.twitter.com/HbbbRER96x
— Shreya ❤ (@Shreyaztweets) May 18, 2023
स्टडियम से अनुष्का के साथ विराट की ये वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस का दिल जीत रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर द्वारा काफी शेयर किया जा रहा है। सामने आई इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया “तू है तो मुझे फिरऔर क्या चाहिये” एक और फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “मैंने मैच नहीं देखा लेकिन ये बहुत स्वीट और क्यूट है विरुष्का इज गोल
“ tu hai toh mujhe phir aur kya chahiyeeeee ” ❤❤❤ pic.twitter.com/HbbbRER96x
— Shreya ❤ (@Shreyaztweets) May 18, 2023
बता दे, अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। जिसके बाद 11 जनवरी को इनके घर नन्ही परी के रूप में वामिका ने जन्म लिया।