Virat Kohli ने बनाई सेंचुरी तो Aushka Sharma को आया पति पर प्यार, इस तरह लव गोल सेट करता नजर आया ये कपल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli ने बनाई सेंचुरी तो Aushka Sharma को आया पति पर प्यार, इस तरह लव गोल सेट करता नजर आया ये कपल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स में से एक है। दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ये कपल लव गोल्स सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। 
1684476934 306554104 383825823904257 3273620337930146858 n
फ़िलहाल एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखती दे रही है और ये क्लिप है आईपीएल के दौरान चल रहे मैच की। सामने आई इस क्लिप में कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते दिखाई दे रहे है, वही इस क्लिप पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते नजर आ रहे है।
1684476952 307796530 957489538547059 6729650446918689959 n
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेटर ने सेंचुरी बनाई थी। इसकी ख़ुशी ने विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ शेयर की। दोनों इस वीडियो में एक दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे है। बता दे,  RCB वर्सेज SH मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

 स्टडियम से अनुष्का के साथ विराट की ये वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस का दिल जीत रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर द्वारा काफी शेयर किया जा रहा है। सामने आई इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया “तू है तो मुझे फिरऔर क्या चाहिये” एक और फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए  लिखा, “मैंने मैच नहीं देखा लेकिन ये बहुत स्वीट और क्यूट है विरुष्का इज गोल

बता दे, अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। जिसके बाद 11 जनवरी को इनके घर नन्ही परी के रूप में वामिका ने जन्म लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।