पत्नी Anushka Sharma की फिल्म 'सुई धागा' देख विराट कोहली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नी Anushka Sharma की फिल्म ‘सुई धागा’ देख विराट कोहली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

NULL

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Anushka Sharma और एक्टर वरूण धवन स्टारर फिल्म सुई धागा सिनेमाघरों में शुक्रवार यानि की आज दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म की कहानी कुछ हट कर है जो जिंदगी में संघर्ष को दिखाती है। फिल्म को लेकिर अनुष्का के पति लाखों लोगों के दिलों की धड़कन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कुछ खास बात बोली है।

1538111380

कि वह Anushka Sharma की इस परफॉर्मेंस को देख बहुत ज्यादा खुश है और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर भी करी है।  विराट कोहली को यह फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई है कि वह एक बार नहीं, बल्कि दो बार इस फिल्म को देख चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/BoPh6NCDOGa/?utm_source=ig_embed

विराट कोहली ने अपनी पत्नी को किया बेहद प्यारा ट्वीट

विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से इस बात की जानकारी दी है और इस फिल्म की जमकर तारीफ भी की है। विराट कोहली ने फिल्म ‘सुई धागा’ की तारीफ करते हुए लिखा है- ‘पिछली रात दूसरी बार फिल्म ‘सुई धागा’ देखी और इस बार मुझे पहली बार से भी ज्यादा अच्छी लगी। पूरी स्टारकास्ट ने शानदार एक्टिंग की है। क्या इमोशनल रोलर कोस्टर है।’

विराट कोहली ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। इस बार उन्होंने वरुण धवन और Anushka Sharma की तारीफ करते हुए लिखा- ‘मौजी बेहद शानदार है, लेकिन ममता के किरदार ने मेरा दिल चुरा लिया। अनुष्का की परफॉर्मेंस काफी दमदार हैं और आपको इस किरदार से प्यार हो जाएगा। माय लव मुझे तुम पर गर्व है।’

फिल्म की कहानी ….

मेक इन इंडिया वाली थीम पर शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म सुई घागा में वरुण धवन औरAnushka Sharma का देसी अवतार दिखाई दे रहा है। फिल्म एक पति-पत्नी की कहानी है जो खुदके बिजनेस की शुरुआत करते हैं। सुई-धागा में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा पति-पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी ममता अनुष्का शर्मा और मौजी वरुण धवन की है।

sui dhaga

मौजी छोटी नौकरी करता है और कई बार अपने मालिक से अपमानित होता है। वहीं ममता हाउसवाइफ है। ममता पति के अपमान से काफी परेशान हो जाती है और उसे नौकरी छोड़कर खुद का काम करने की राय देती है। मौजी नौकरी छोड़ देता है और सिलाई का बिजनेस शुरू करता है जिसमें ममता भी उसकी मदद करती है।1538111504

धीरे-धीरे यह बिजनेस बढ़ता है और सफल होने लगता है। कहानी एक एेसे व्यक्ति की है जो बेरोजगार होने के बाद खुदका व्यापार शुरू करता है। मतलब बेरोजगार से खुदके रोजगार की कहानी को इस फिल्म के माध्यम से दर्शाया गया है।Screenshot 3 36

अनुष्का-विराट की फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री और खेल जगत के कई दिग्गजों ने किया ट्वीट

1#

2#

3#

4#

5#

6#

https://twitter.com/ShashankKhaitan/status/1045406754761322497

7#

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।