विराट कोहली ने सुपरमैन बन एक हाथ से पकड़ा कैच, वाइफ अनुष्का शर्मा का था ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली ने सुपरमैन बन एक हाथ से पकड़ा कैच, वाइफ अनुष्का शर्मा का था ऐसा रिएक्शन

अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी को सपोर्ट करने अपने परिवार के साथ पहुंची।

क्रिकेट लवर्स के लिए आईपीएल टूर्नामेंट किसी महाकुंभ से कम नहीं है। इस मौके
पर फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट कर रहे हैं। क्रिकेट का क्रेज का तो बॉलीवुड
स्टार्स में भी कुछ कम देखने को नहीं मिलता है। आईपीएल के वक्त तो कोई ना कोई सेलिब्रिटी
स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करना नजर आ ही जाता है। हाल ही में एक्टर सुनिल
शेट्टी अपनी पूरी फैमली के साथ के मैच देखने पहुंचे थे।

1650177426 2

इस बार अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी को सपोर्ट करने
अपने परिवार के साथ पहुंची। वैसे तो क्रिकेट ग्राउंड पर हमेशा ही कुछ ना कुछ अलग
देखने को मिल जाता है इस बार विराट कोहली ने एक हाथ से अद्भुत कैच लपका इस दौरान
अनुष्का का रिएक्शन देखने लायक था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा
है।

1650177356 278627401 318760287027493 8527473194947177271 n

दरअसल, आरसीबी  और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को खेले गए
रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाते हुए 16 रनों से जीत दर्ज कर ली।
मैच में विराट कोहली ने 7.5 फीट ऊंची छलांग लगाते हुए एक हाथ से कमाल का कैच लपका।
विराट ने उस वक्त विकेट लिया जब मैच अपने क्रूशियल मोड़ पर था और
आरसीबी को विकेट की तलाश थी।

1650177272 fqe6tocviaewdz4

दिल्ली के लिए कैप्टन ऋषभ पंत अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे थे जिसे देखकर
लग रहा था कि वो जल्द ही दिल्ली को मैच जीता देंगे। लेकिन 17वें ओवर में मोहम्मद
सिराज की गेंद को भांपने में ऋषभ चूक गए। ऋषभ ने मारा तो शॉर्ट तेजी से था लेकिन
टाइमिंग में दिक्कत हो गई और विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया।

1650177309 16anushka lead

विराट ने सुपरमैन की तरह उछलकर कैच पकड़ा और मैच का सारा रुख ही बदल कर दिया
जिसे देखने के बाद आरसीबी के सपोर्टर्स की खुशी का तो मानों ठिकाना नहीं रहा और इस
दौरान अनुष्का भी खुशी से झुमती हुई नजर आई। साथ ही उनके बगल में खड़ी विराट सास आशिमा
शर्मा ने भी अपने दामाद को थम्प्सअप किया। जिस पर विराट ने भी रिएक्ट किया और अपनी
खुशी जाहिर करते दिखे।

1650177656 278473707 348947100592342 6005194614118056804 n

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेससे बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। इस
फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार
निभा रही हैं। इन दिनों वह फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं।उन्हें आखिरी बार
2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ जीरो में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।