मालदीप से छुट्टियां मनाकर वापस लौटे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका संग फोटो आई सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मालदीप से छुट्टियां मनाकर वापस लौटे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका संग फोटो आई सामने

विराट और अनुष्का को बेटी वामिका के साथ मालदीप में छुट्टियां मनाते देखा गया था। जहां से इस

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं।
दोनों लाइफ को पूरी तरह से जीने में विश्वास रखते है और इसी वजह से ये कपल अपने
बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अक्सर वेकेशन पर चला जाता है। हाल ही में विराट और
अनुष्का को बेटी वामिका के साथ मालदीप में छुट्टियां मनाते देखा गया था।

1655118327 277417080 694290708555934 8710508511092909701 n

जहां से इस कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की
थी। हालांकि अब ये पावर कपल मुंबई वापस आ गया है। दोनों की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल
मीडिया पर वायरल हो रही है। विराट और अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका की तस्वीरें
भी इंटरनेट पर तेजी से फैल रही है,
इन तस्वीरों में वो बेहद प्यारी लग रही है।

1655118339 287411514 559964799012404 284940943357776647 n

इस पावर कपल की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है उनमें दोनों मुंबई
एयरपोर्ट के बाहर नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों में विराट कोहली शर्ट पहने हुए नजर आ रहे है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। तो वहीं एक्ट्रेस ऑल ब्लैक ड्रेस में बेहद
दिलकश लग रही हैं। तो वहीं वामिका व्हाइट ड्रेस में काफी क्यूट लग रही है।

1655118347 virat 5

इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। विराट और अनुष्का के फैंस उनकी
बेटी वामिका को देखकर काफी खुश हो गए है। ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब वामिका का फेस
कैमरे में कैद हुआ हो। दरअसल, विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली जब से पैदा हुई है
, तब से चर्चा में बनी हुई है। काफी लंबे तक दुनिया ने वामिका कोहली का चेहरा
नहीं देखा था। ये कपल अपनी बेटी को पैपराजी की नजरों से बचाकर रखना चाहता है।

1655118360 266510410 872955646701577 1933988327600304315 n

बता दें कि एक मैच के दौरान वामिका कोहली ने अपने पापा को हाथ दिखाती हुई दिखी
थी। वामिका की पहली तस्वीर चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। इस तस्वीर
के सामने आने के बाद उस वक्त विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ने ही इस तस्वीर
को हर जगह से हटाने के लिए बोला था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।