Virat Kohli और Anushka Sharma ने एंजॉय किया स्कूटी का सुहाना सफर, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli और Anushka Sharma ने एंजॉय किया स्कूटी का सुहाना सफर, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड कपल्स को अक्सर किसी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाना या पिर किसी फाइव स्टार होटल में देखा

बॉलीवुड  इंडस्ट्री में
पावर कपल की बात की जाए, तो
 अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का नाम शुमार
होना तो बनता है। अनुष्का और विराट की जोड़ी सबसे क्यूट और खूबसूरत जोड़ियों में
से एक है। सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद यह दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक
हो गए। अनुष्का और विराट को अक्सर साथ में कई बार स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही
में एक बार फिर अनुष्का और विराट को स्पॉट किया, लेकिन इस बार दोनों को
स्कूटी राइड को इंजॉय करते देखा गया।

Virat Kohli takes Anushka Sharma for scooty ride in Mumbai, see PICS here |  Cricket News | Zee News

बॉलीवुड कपल्स को
अक्सर किसी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाना या फिर किसी फाइव स्टार होटल में देखा
जाना कोई बड़ी बात नहीं है। कई शादीशुदा जोड़ियों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जा
चुका है ,लेकिन हाल ही में एक पावर कपल को एयरपोर्ट की बजाय स्कूटी राइड के मजे
लेते देखा गया। पहली नजर में तो दोनों को देखकर पता ही नहीं चल रहा था कि यह कोई
और नहीं, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली है। दोनों ही इस राइड को खूब एंजॉय कर रहे
थे।

हाल ही में सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक साथ स्कूटी की
राइड करते दिखाई दिए। स्कूटी पर इस कपल का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो में विराट कोहली स्कूटी चला रहे है और अनुष्का शर्मा पीछे सीट पर बैठी हुईं  है। इस दौरान अनुष्का ब्लैक टी-शर्ट, ट्राउजर और विराट कोहली ब्लैक पैंट
संग ग्रीन शर्ट कैरी किए हुए नजर आए।

Virat Kohli and Anushka Sharma look happy as they get clicked post shoot in  the city; PHOTOS | PINKVILLA

अनुष्का शर्मा और
विराट कोहली को मुंबई में एक शूट के बाद स्पॉट किया गया । इस दौरान दोनों को स्कूटी
राइड के मजे लेते देखा गया। राइड के दौरान दोनों को हेलमेट पहने हए थे । इस स्कूटी सवारी को दोनों ने तो काफी एंजॉय किया ही, लेकिन इन दोनों को
एंजॉय करते देख फैंस काफी खुश हुए। दोनों के इस कैजूअल लुक और अंदाज पर फैंस जमकर
फिदा हो रहे है। सड़कों पर मस्त होकर अनुष्का और विराट मजे से स्कूटी पर फर्राटा
भरते नजर आए।

Anushka Sharma and Virat Kohli's wedding pictures to be sold for charity?

अनुष्का शर्मा और
विराट कोहली साल
2017 में शादी के बंधन
में बंधे थे। सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने अपने रिश्ते को
शादी का नाम दिया। चार साल बाद इन दोनों के घर एक प्यारी सी बेटी वामिका का जन्म
हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।