RCB की जीत पर खिला Virat- Anushka का चेहरा, Preity Zinta के चेहरे पर छाई मायूसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RCB की जीत पर खिला Virat- Anushka का चेहरा, Preity Zinta के चेहरे पर छाई मायूसी

RCB की जीत पर अनुष्का का चेहरा खिल उठा, प्रीति निराश

आईपीएल 2025 के सेमीफाइनल में RCB की जीत पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का चेहरा खुशी से खिल उठा। अनुष्का का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह विराट को चीयर करती दिख रही हैं। वहीं, PBKS की हार पर प्रीति जिंटा मायूस नजर आईं। उनका उदास चेहरा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

आईपीएल 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस एक्साइटिंग मुकाबले के दौरान स्टेडियम में जहां एक ओर जश्न का माहौल था, वहीं दूसरी ओर मायूसी भी छाई रही। विराट कोहली की शानदार परफॉर्मेंस और RCB की जीत पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का चेहरा खुशी से खिल उठा। वहीं, पंजाब किंग्स की हार के बाद टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा बेहद उदास नजर आईं।

Virat- Anushka

अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल

मैच के दौरान अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद थीं और हर पल विराट कोहली को चीयर करती दिखीं। जैसे ही RCB ने पंजाब किंग्स को हराया, अनुष्का का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। उनकी मुस्कुराहट और आंखों की चमक ने साफ कर दिया कि वो इस जीत से कितनी खुश हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह विराट को कुछ इशारा करते हुए दिख रही हैं और विराट भी अपनी उंगली उठाकर जैसे फैंस को बता रहे हों कि ट्रॉफी अब बस एक कदम दूर है।

मायूस दिखीं प्रीति जिंटा

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा पूरे मैच के दौरान अपनी टीम को चीयर करती रहीं। उन्होंने व्हाइट प्रिंटेड सलवार-सूट पहन रखा था और स्टैंड्स में उनकालुक बेहद अट्रैक्टिव लग रहा था। लेकिन जैसे ही PBKS की पारी लड़खड़ाई और टीम महज 101 रन पर सिमट गई, प्रीति जिंटा का चेहरा मायूसी से भर गया। कैमरे ने उनके उदास एक्सप्रेशन्स को कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

फैंस हुए उदास

प्रीति जिंटा की निराशा को देखकर फैंस ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। कई यूजर्स ने लिखा कि “प्रीति जिंटा को बेहतर टीम मिलनी चाहिए” और “उनके जैसी पैशनेट ओनर को कम से कम एक ट्रॉफी मिलनी ही चाहिए।” कई यूजर्स ने PBKS की लगातार असफलता को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लिखा कि “प्रीति के लिए बुरा लग रहा है।”

कॉमेडी के राजा Johny Lever की Hera Pheri 3 में एंट्री, बड़ा अपडेट आया सामने

इसके अलावा, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और आरजे महवश अमायरा भी स्टेडियम में मौजूद थीं। वह भी PBKS की हार से दुखी नजर आईं। उनका भी रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

फाइनल की ओर RCB

RCB की इस जीत के बाद टीम अब फाइनल मुकाबले में उतरने के लिए तैयार है। विराट कोहली और उनकी टीम के पास अब पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। वहीं प्रीति जिंटा को एक बार फिर अगले सीजन का इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।