ट्रेन से टकराकर घायल हुए हाथी का वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस दिशा पटानी हुई भावुक, फैंस भी हुए गमगीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रेन से टकराकर घायल हुए हाथी का वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस दिशा पटानी हुई भावुक, फैंस भी हुए गमगीन

इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा पटानी खुद भी काफी भावुक हो गयी। इस वीडियो में एक

एक्ट्रेस दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटीज में से एक है और आये दिन शीशा अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है।  हाल ही में दिशा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जो बेहद भावुक कर देने वाला है। 
1569843158 69873925 915197372187559 960431951136935790 n
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा खुद भी काफी भावुक हो गयी। इस वीडियो में एक घायल हाथी नजर आ रहा है जो रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। ट्रेन का ट्रैक पार करते हुए ऑय हाथी तेज गति से आती हुई ट्रेन से टकरा गया।  इस दुर्घटना में हाथी बुरी तरह घायल हो गया। 
1569843164 70333181 505128000032644 305070672227503293 n
इस वीडियो ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया। दिशा ने वीडियो शेयर करते हुए कमेंट में लिखा , ‘यह बेचारा हाथी ट्रेन से टकरा गया। 36 घंटे तक हॉस्पिटल में जिंदगी की लड़ाई लड़ते हुए आखिरकार इसने दम तोड़ दिया। हमें इन्हें बचाने के लिए वास्तव में क्या करना चाहिए. क्या ये सचमुच हमारे साथ महफूज हैं।’

दिशा पटानी ने आगे लिखा, ‘ बढ़ती इंसानी जरूरतों की वजह से हमने इनकी जिंदगी की परवाह किया बिना, सारी जमीन और संसाधन ले  लिए है और इन्हे बेघर कर दिया है। इस इकोसिस्टम में ये बेचारे कैसे सर्वाइव करेंगे। ‘
1569843171 01
इस पोस्ट्स पर कमैंट्स ने दुःख जताते हुए अपनी-अपनी राय दी है और दिशा द्वारा उठाये गए सवाल पर सोचने की जरुरत का सपोर्ट भी किया है। 
1569843180 02
वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दिशा पटानी आखिरी बार  फिल्म ‘भारत’ में नजर आईं थीं।  इन दिनों दिशा मोहित सूरी की फिल्म मलंग की शूटिंग में व्यस्त है और इस फिल्म में उनके अपोजिट आदित्य रॉय कपूर लीड रोल निभा रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।