Viral Video: Nia Sharma ने हॉट पिंक ब्रालेट में सेक्सी डांस कर, सोशल मीडिया पर मचाया धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: Nia Sharma ने हॉट पिंक ब्रालेट में सेक्सी डांस कर, सोशल मीडिया पर मचाया धूम

वीडियो में नागिन 4 की अभिनेत्री को एक फ्रीस्टाइल से दिल खोलकर नाचते हुए दिखाया गया है। अभिनेत्री

टीवी स्टार निया शर्मा भारत में छोटे पर्दे की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक हैं और निया शर्मा अपने शानदार एक्टिंग के साथ भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में खुद के लिए एक जगह बनाने में सफल रही हैं। निया शर्मा एक बेहतरीन डांसर भी हैं और वह अपने हॉट एंड सेक्सी डांस मूव्स के लिए काफी मशहूर हैं। निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन वह अपने वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। 
1683371903 344949662 916386872748896 2479952301785152560 n
हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है। निया शर्मा की इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है और यही वजह है कि उनके ज्यादातर डांस वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं। अब निया शर्मा ने एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने हॉट और सेक्सी डांस मूव्स दिखा रही हैं और यह वीडियो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। 
डांस वीडियो देखें:

वीडियो में, हम निया शर्मा को एक लड़की के साथ डांस करते हुए देख सकते हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि निया ने अपनी कामुक और सेक्सी अदाओं से सबका दिल जीत लिया है। निया शर्मा ने पिंक कलर का हॉट ब्रालेट पहना हुआ है और इसे उन्होंने लो-वेस्टेड ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया है। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप भी किया हुआ है। वीडियो को शेयर करते हुए सिमरनजात ने लिखा, “@niasharma9 के साथ थ्रोइंग सम सैस अराउंड लाइक कंफेटी”।
1683371937 343416385 748586286818178 1937476954001287835 n
वीडियो में नागिन 4 की अभिनेत्री को एक फ्रीस्टाइल से दिल खोलकर नाचते हुए दिखाया गया है। अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि पिछले एक साल में उन्होंने कई डांस फॉर्म सीखे हैं, लेकिन उन्हें जो पसंद आया वह सीधे उनके दिल से आया है। सोशल मीडिया पर ये पहली बार नहीं है जब उनकी कोई वीडियो ने ऐसे तहलका मचाया हो। निया शर्मा अपने अंदाज से अपने फैन्स का दिल जीतती रहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।