Saba Azad संग Hrithik Roshan ने सरेआम किया लिप लॉक, वायरल वीडियो में कैद हुआ प्राइवेट मोमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saba Azad संग Hrithik Roshan ने सरेआम किया लिप लॉक, वायरल वीडियो में कैद हुआ प्राइवेट मोमेंट

ऋतिक रोशन और सबा आजाद का एक प्राइवेट मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। सुजैन खान से तलाक के बाद एक्टर अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और इन दिनों वो सिंगर और एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों को ज्यादातर साथ में ही स्पॉट किया जाता है।
1677493010 287981539 5116217698474172 1404453300046186846 n
ऋतिक और सबा की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है। इस बार कपल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में ऋतिक और सबा का प्राइवेट मोमेंट कैप्चर हो गया है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं अक्सर ही स्टार्स के प्राइवेट मोमेंट पेप्स के कैमरों में कैद हो जाते हैं।
1677493023 315015599 1064277044238562 3018959882951286146 n
दरअसल, हाल ही में ऋतिक रोशन और सबा आजाद को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां अपने बॉयफ्रेंड को सबा एयरपोर्ट तक छोड़ने आई थीं। इस दौरान हमेशा की तरह लवबर्ड्स को अपने कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजी वहां पर मौजूद थी। ऐसे में कपल का एक प्राइवेट मोमेंट पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया है।

ऋतिक और सबा के वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें दोनों एक दूसरे को लिप किस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर की कार का गेट ओपन होता है और उसमें सबा बैठी दिखती है तभी एक्टर उनकी साइड में आते है और फिर दोनों एक-दूसरे को लिप-लॉक करते हैं। सबा को गुडबाय किस देने के बाद ऋतिक रोशन कार से बाहर निकल जाते हैं।
1677494551 untitled project (1)
इस दौरान कारगो पैंट, टी-शर्ट, गॉगल्स और कैप लगाए ऋतिक काफी स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि ऋतिक कार से बाहर आने के बाद वहां मौजूद पेप्स के कैमरे के लिए पोज करते हैं। ऋतिक और सबा के बीच का प्यार अक्सर ही सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।