Viral: बिकिनी पहने Mouni Roy ने इटली में बिताया अपना खास पल, Hot Video शेयर कर, जीत लिया फैन्स का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral: बिकिनी पहने Mouni Roy ने इटली में बिताया अपना खास पल, Hot Video शेयर कर, जीत लिया फैन्स का दिल

अब एक्ट्रेस ने इटली में छुट्टियां मनाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मौनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय बिकिनी में अपने सेक्सी वीडियो से एक बार फिर इंस्टाग्राम पर गर्मी बढ़ा रही हैं। मौनी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने सेक्सी फोटो शूट और हॉट वीडियो के साथ अपने पफैन्स को पागल कर देती हैं। अब एक्ट्रेस ने इटली में छुट्टियां मनाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। 
1683985786 346440845 194406856799392 3240082577537833176 n
इस वीडियो में मौनी ऑरेंज बिकिनी हॉल्टर टॉप में सुपर हॉट लग रही थीं जिसे उन्होंने थाई-हाई स्लिट स्कर्ट के साथ पेयर किया था। नागिन स्टार ने इटली के अमाल्फी बिच पर अपना समय बिताते हुए अपने सेक्सी ड्रेस में कई हॉट पोज़ दिए। पोस्ट को कैप्शन दिया गया “एक दिन के सपने में”। 

इससे पहले अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रेड प्रिंटेड बिकिनी में एक मैचिंग सारंग के साथ तस्वीरे डाली थी। उन्होंने इसमें अपने बाल खुले रखे थे। टेलीविजन से लेकर बड़े पर्दे तक मौनी रॉय ने सभी जगह पर काम किया है। एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से टेलीविज़न पर डेब्यू करने के बाद से उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है। नागिन के पहले सीज़न में रोल करने के बाद मौनी एक लोकप्रिय नाम बन गई। 

अभिनेत्री ने 2018 में अक्षय कुमार की गोल्ड के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। पिछले साल, मौनी को अयान मुखर्जी की मैग्नम ओपस, ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन के साथ देखा गया था। हाल ही में मौनी को जुबिन नौटियाल के साथ ‘दोतारा’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था। 
इसके बाद मौनी रॉय संजय दत्त, पलक तिवारी और सनी सिंह के साथ आने वाले साइंस-फिक्शन हॉरर कॉमेडी फिल्म द वर्जिन ट्री में स्क्रीन में काम करेंगी। 
1683985856 ugcgh
मौनी रॉय के इंस्टाग्राम पोस्ट पर अभिनेत्री दिशा पठानी ने कमेंट किया है “आकर्षक हॉट”। एक और यूजर लिखता है “मौनी जी आप ऐसी ही तस्वीर डालें तो इंस्टाग्राम पर हम जैसे बॉय के अंदर पूरी आग लग जाती है”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।