Shahrukh Khan को फैन के जबरदस्ती किस करने पर बौखलाए नेटिजन्स, कहा- जेल में डालो इसे... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shahrukh Khan को फैन के जबरदस्ती किस करने पर बौखलाए नेटिजन्स, कहा- जेल में डालो इसे…

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को एक महिला फैन ने जबरदस्ती किस कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर

हिंदी सिनेमा में किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है। किंग खान के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। बादशाह एक्टर भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर लोग अक्सर किंग खान के डाउन टू अर्थ नेचर की तारीफों के पुल बांधते रहते हैं। 
1686738728 srk 5
इंटरनेट पर शाहरुख खान का एक स्पॉटेड वीडियो खूब तहलका मचा रहा है, हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस आग बबूला भी हो गए हैं। इस वीडियो में सुपरस्टार को उनकी एक फीमेल फोर्सफुली किस करती दिख रही है और उसके अचानक किस करने से एक्टर भी काफी असहज महसूस करते है। जो उनके चेहरे पर भी साफ दिखाई दे रहा है।
1686738743 srk 3 1655544352
दरअसल, 13 जून को शाहरुख खान दुबई में एक फंक्शन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे और एक एड के प्रमोशन में भी उन्होंने हिस्सा लिया, जो कि उनके किसी करीबी दोस्त का है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पर उन्हें फैंस ने चारों तरफ से घेर लिया है। इस दौरान ब्लैक आउटफिट में किंग खान काफी हैंडसम लग रहे हैं।
1686739141 screenshot 7
वीडियो में आप देख सकते है कि जैसे ही सुपरस्टार पार्टी में एंट्री लेते हैं, उन्हें कई फैंस, चारों तरफ से घेर लेते हैं। उसके बाद तभी वहां पर मौजूद एक महिला फैन उन्हें जबरदस्ती गाल पर किस कर लेती है। शाहरुख उस दौरान काफी शांत थे और मुस्कुरा रहे थे। इसके बाद किंग खान ने वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी ली थी। हालांकि लोग इस वीडियो को देखकर नाराज भी गए हैं।
1686738749 screenshot 1
1686738754 screenshot 2
1686738758 screenshot 3
1686738762 screenshot 4
1686738767 screenshot 5
1686738773 screenshot 6
शाहरुख खान की वीडियो पर उनके चाहने वाले अपना गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जेल में डालो इस लड़की को। एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में लिखा- अगर इसी तरह से किसी अडल्ट व्यक्ति ने माधुरी या फिर किसी और एक्ट्रेस साथ किया हो, तो क्या ये ठीक होगा। एक दूसरे यूजर ने कहा, किस के बाद वो गपशप वाली आंटी की मुस्कान। इतना रोना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।