पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस की ज़िन्दगी में क्या चल रहा है इसे लेकर वो काफी ओपन हैं। इन दिनों वो पॉपुलर टीवी सीरिज ‘गॉसिप गर्ल’ फेम ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन इन दोनों की साथ में कई रोमांटिक तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं। वहीं, ये कपल इन दिनों इंडिया में है और अब मुंबई से इनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। एमी जैक्सन और उनके बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक को हाल ही में मुंबई की खूबसूरत जगहों पर विजिट करते देखा गया।
हाल ही में ये लव बर्ड्स लाइफ एन्जॉय करने मुंबई आई हैं और इन्होने सोशल मीडिया पर इस दौरान अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं। अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसी की बातें हो रही हैं। दरअसल, सामने आई कुछ तस्वीरों में एड और एमी ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ के सामने खड़े होकर रोमांटिक होते नज़र आए। एक तस्वीर में तो एमी और एड इस आइकॉनिक लोकेशन पर एक-दूसरे को किस करते भी दिखाई पड़ रहे हैं।
खुद एड वेस्टविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमी के साथ ये तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में एमी और एड को गेटवे ऑफ इंडिया के सामने लिप-लॉक करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एमी काफी ग्लैमरस लग रही हैं। वहीं, एड भी अपनी लेडी लव के साथ खड़े काफी हैंडसम लग रहे हैं। कपल की ये तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
साथ ही कमेंट सेक्शन में लोगो के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ यूज़र्स इस कपल की तारीफें करते दिखाई दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एड वेस्टविक हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं, उन्होंने 2007 से 2012 तक ‘गॉसिप गर्ल’ में काम किया है, इसके लिए उन्हें आज तक जाना जाता है। वहीं, एड ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2006 में ‘चिल्ड्रेन ऑफ मेन’ से की थी।
वहीं, एमी जैक्सन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं। उन्होंने इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ही की थी। इतना ही नहीं, सालों तक उन्होंने तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन उन्हें फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ के लिए जाना जाता है।