Vinayak के सामने आएगी उसकी असली माँ की सचाई, Pakhi और Sai में से किसका देगा बेटा साथ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vinayak के सामने आएगी उसकी असली माँ की सचाई, Pakhi और Sai में से किसका देगा बेटा साथ?

टीवी सीरियल गम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट सई का

टीवी सीरियल गम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड में
दिखाया जाएगा कि विराट सई का हवन कुंड अपने हवन कुंड के पास लाकर रख देगा और पाखी
सई के बीच में बैठ जाएगा विराट भगवान से मांगेगा कि वो ही विनायक की असली मां
 की राह दिखाएं। सई पाखी से प्रसाद मांगेगी और इसे पाखी अपनी जीत मानेगी और
कहेगी कि वो विनायक के मामले को अदालत में ना लेकर जाए
, वो कहेगी कि वो जब चाहे वीनू से मिलने के लिए आ जाए, जैसे विराट आता है सवि से मिलने के लिए और वो इसके लिए
कुछ नहीं कहेगी।

1675596481 1343870 h e57f7f3a435d

जिसके बदले में सई पाखी को ऑफर देती है कि विनायक
उसके साथ रहेगा और तुम्हारा जब भी मन हो तुम उससे आकार मिल सकती हो इतना ही नहीं
वीनू पाखी को मम्मा बुला सकता है अगर पाखी को ये शर्त मंजूर है तो सई तुरंत केस
वापस ले लेगी। यह बात सुनकर पाखी कहेगी कि वो अपने वीनू को किसी भी हाल में खुद से
दूर नहीं जाने देगी।


1675596495 ghum hai kisikey pyaar mein competition triggers differences between lead characters 01जिसके बाद सई उसको कहेगी वो अपना बेटा किसी भी हाल
में उसको नहीं देगी। इतनी कहा सुनी होने के बाद सई पाखी को प्रसाद देती है और उस
प्रसाद को पाखी मना कर देती है। तो वही काकू ने नागपुर का सबसे बड़ा वकील हायर किया
है जिससे विनायक की कस्टडी पाखी और विराट को मिले। विराट सई के खिलाफ भले ही केस
लड़ रहा है
, लेकिन अंदर ही अंदर वो
काफी घुट रहा है।

1675596527 1402372 h 4870c4505a33

दूसरी तरफ सवि इस बात से बेहद खुश है कि उसके वीनू
दादा जल्द ही उसके साथ रहने आएंगे। वही कोर्ट में जब सई विराट आमने सामने होंगे तो
सई कोर्ट में कहेगी कि पाखी और विराट विनायक के माँ बाप बनने लायक नहीं है इसीलिए
उसे वीनू की कस्टडी मिले वो वीनू की असली माँ है। दोनों कोर्ट में भिड़ते नजर आएंगे
अब देखना होगा विनायक किसको अपनी मा के रूप में चुनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।