Ahmedabad Plane Crash में Vikrant Massey के भाई की दर्दनाक मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ahmedabad Plane Crash में Vikrant Massey के भाई की दर्दनाक मौत

अहमदाबाद हादसे में बॉलीवुड को लगा झटका

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई और को-पायलट क्लाइव कुंदर की मौत हो गई। विक्रांत ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए इसे परिवार के लिए गहरा सदमा बताया। एक्ट्रेस पायल घोष की दोस्त प्रीति चटर्जी भी इस हादसे में जान गंवा चुकी हैं। हादसे के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है और जांच जारी है।

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए भीषण प्लेन क्रैश (Plane Crash) ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक हादसे में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर (Clive Kunder), जो फ्लाइट में को-पायलट थे, की दुखद मौत हो गई। विक्रांत ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस दुख को साझा करते हुए बताया कि यह त्रासदी उनके परिवार के बेहद करीब है। एक्ट्रेस पायल घोष की करीबी दोस्त प्रीति चटर्जी भी इस हादसे की शिकार बनीं। इस घटना पर शाहरुख खान, आमिर खान, करीना कपूर, सोनू सूद समेत कई सितारों ने शोक जताया है। हादसे की जांच DGCA द्वारा की जा रही है, जिसमें तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। यह घटना सिर्फ एक विमान हादसा नहीं, बल्कि पूरे देश और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गहरा आघात है।

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के घर टूटा दुखों का पहाड़

गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश हादसे में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर की मौत हो गई है। क्लाइव इस प्लेन में बतौर को-पायलट कार्यरत थे और हादसे के समय विमान का संचालन कर रहे थे। यह दुखद घटना पूरे देश को झकझोर कर रख चुकी है।

Vikrant Massey

इंस्टाग्राम पर छलका विक्रांत का दर्द

विक्रांत मैसी ने इस हृदयविदारक खबर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा –“यह त्रासदी मेरे दिल के बहुत करीब है। आज अहमदाबाद में हुए इस अकल्पनीय रूप से दुखद हादसे में मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया।”उनकी इस पोस्ट पर हजारों लोग शोक व्यक्त कर चुके हैं, वहीं कई सेलेब्रिटीज ने भी विक्रांत को सांत्वना दी है।

पायल घोष की दोस्त भी थी शिकार

सिर्फ विक्रांत ही नहीं, इस हादसे में एक्ट्रेस पायल घोष की दोस्त प्रीति चटर्जी की भी मौत हो गई है। पायल ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा –“रेस्ट इन पीस प्रीति… मेरी संवेदनाएं चटर्जी फैमिली के साथ हैं।”

Karishma Kapoor के एक्स हसबैंड Sunjay Kapur का 53 साल की उम्र में निधन, हार्ट अटैक बना मौत की वजह

बॉलीवुड में शोक की लहर

इस भयानक हादसे के बाद शाहरुख खान, आमिर खान, करीना कपूर, सोनू सूद, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और कई अन्य हस्तियों ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार को हिम्मत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।