Vikrant Massey 5 Best Movies : विक्रांत मैसी की 5 बेहतरीन फिल्में, जो बनाती हैं उन्हें सुपरस्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vikrant Massey 5 Best Movies : विक्रांत मैसी की 5 बेहतरीन फिल्में, जो बनाती हैं उन्हें सुपरस्टार

19112024 thesabarmatireport23833517

विक्रांत मैसी के हाल ही में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी शानदार फिल्म देने के बाद 37 साल की उम्र में एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया और हर किसी के मन में एक ही सवाल बना हुआ है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?

17112024

हालांकि, इस बारे में आपको ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकते हैं, लेकिन हम आपको उनकी उन 5 शानदार और बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।

vikrantmassey1703751246326762474454928176728266195

भले ही विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया हो, लेकिन उन्होंने अपने 20 साल के करियर में कई फिल्में की हैं, जो आज भी ट्रेंड करती हैं।

TheSabarmatiReportreview17316647213441731664726938

हाल ही में उनको ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में देखा गया था, जो 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी ने हाल ही में इस फिल्म को अपनी पूरी टीम के साथ देखा।

Copy of pic 26

विक्रांत मैसी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में ’12वीं फेल’ का नाम सबसे पहले आता है। हालांकि, इससे पहले भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन ’12वीं फेल’ उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुई।

vikrant massey a death in the gunjITG 1733124753562

विक्रांत की करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘ए डेथ इन द गंज’ है, जो 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है।

dgfhn

विक्रांत की कई बेहतरीन और शानदार फिल्मों में ‘फोरेंसिक’ का भी नाम शामिल है, जिसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता।

1830029 hasina dilruba

विक्रांत की बेहतरीन एक्टिंग वाली कई फिल्मों में से एक ‘हसीन दिलरूबा’ भी है, जिसके अब तक दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएंगे।

Sector 36 movie review Netflix Vikrant Massey

‘द साबरमती रिपोर्ट’ से पहले विक्रांत को फिल्म ‘सेक्टर 36’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अपने डरावने किरदार और अंदाज से दर्शकों को खूब डराया और हैरान कर दिया।

vikrantmassey1724344122344037031009156751428266195 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।