Vikraal Aur Gabraal फेम K K Goswami के पास सालों से नहीं है काम, जीने के लिए ऐसे कर रहे गुज़ारा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vikraal aur Gabraal फेम K K Goswami के पास सालों से नहीं है काम, जीने के लिए ऐसे कर रहे गुज़ारा!

एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि अब उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं

90 के दशक में कई बेहतरीन शोज में नज़र आने वाले के के गोस्वामी तो आपको याद ही होंगे। इन्होने ‘शक्तिमान’, ‘विक्राल और गब्राल’ जैसे कई सुपरहिट शोज में काम किया है। लेकिन अब हाल ही में के के गोस्वामी की कार में अचानक आग लगने की खबर सामने आई। जिसके बाद से वो चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि अब उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा। जिसकी वजह से वो काफी परेशान हैं और छोटे-मोटे रोल कर अपना गुजारा कर रहे हैं।
आपको बता दें, के के गोस्वामी ने आखिरी बार 2013 में पॉपुलर शो ‘गुटर गू’ में बड़ा रोल प्ले करते देखा गया था। जिसके बाद उन्होंने 2017 में शो ‘त्रिदेवियां’ में एक छोटा-सा रोल प्ले किया था। लेकिन इसके बाद से वो टीवी दुनिया से दूर हैं। 
1681728360 untitled design 38 1
अब अपनी काम को लेकर चल रही इस परेशानी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘मुझे ये बात परेशान करती है कि इतने आइकॉनिक शोज करने के बावजूद आज मेरे पास काम नहीं है। कभी सोचा नहीं था कि मेरे पास शो ही नहीं होंगे। मैं एक अच्छे शो का इंतजार कर रहा हूं।’ ये सवाल किए जाने पर कि क्या इससे वो दुखी हैं? जवाब में उन्होंने कहा, ‘क्या बुरा फील होगा, हमने जहां से शुरू किया है, हम बहुत आगे निकल आए हैं। मैं अभी भी काम कर रहा हूं। लेकिन जो काम मैं अभी कर रहा हूं वो सिर्फ जीने के लिए कर रहा हैं।’
1681728373 k 1671770809
खबरों की मानें तो, के के गोस्वामी ने एकता कपूर से भी मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी एकता जी से मिला, मैंने उनसे कहा कि मेरे पास कोई शो नहीं है। मैंने उससे पूछा कि क्या वो मुझे जानती हैं, तब उन्होंने कहा कि हां वो जानती हैं। इसके बाद उन्होंने अपने मैनेजर से मेरा नंबर लेने के लिए कहा था।’
1681728346 ekta kapoor bf
के के गोस्वामी ने कहा, ‘जब मैं यहां आया था तो मैं वन डे, वन शॉट सीन करता था। शुरू में जब मैं मुकेश खन्ना के साथ काम करता था तो मैं उनके और निर्देशक के पास जाता था और कहता था, मैं बिहार से एक-दो सीन करने नहीं आया हूं। मैं भी मुकेश की तरह स्टार बनना चाहता हूं। मैं छोटा शक्तिमान बन सकता हूं। और अंत में लोगों ने मुझे सुना।’
1681728385 99533385
आपको बता दें, के के गोस्वामी नहीं चाहते कि उनका बेटा भी एक्टर बने। उन्होंने कहा, “नवदीप का झुकाव एक्टिंग की ओर था। लेकिन मैंने और मेरी पत्नी ने उसे बिठाया और उसे ऐसा न करने की सलाह दी। हमने उसे बताया कि कैसे उन्हें पूरी जिंदगी संघर्ष करना पड़ेगा। एक समय आएगा जब कितना भी कुआँ खोदो पानी नहीं निकलेगा। इसीलिए मैं उससे कहता हूं कि वो खुद को शिक्षित करे और या तो नौकरी करे या व्यवसाय शुरू करे। वो स्मार्ट है। एक्टिंग की तरफ अब थोड़ा भी इंटरेस्ट नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।