विकास गुप्ता की हुई बिग बॉस के घर में एंट्री, सिद्धार्थ और शहनाज़ दिखे सबसे ज्यादा परेशान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकास गुप्ता की हुई बिग बॉस के घर में एंट्री, सिद्धार्थ और शहनाज़ दिखे सबसे ज्यादा परेशान

हाल ही में खबर आयी थी कि बिग बॉस के मेकर्स फैंस को नया ट्विस्ट देने के पहली

हाल ही में खबर आयी थी कि बिग बॉस के मेकर्स फैंस को नया ट्विस्ट देने के पहली बार किसी पूर्व कंटेस्टेंट को बतौर घर का सदस्य बनाकर शो में एंट्री दे रहे है। जी हां अब कन्फर्म हो गया है कि सीजन 11 के कंटेस्‍टेंट रहे विकास गुप्‍ता ने इस सीजन घर में एंट्री कर ली है। 
1575799584 900
विकास गुप्ता जिन्हे सीजन 11 का मास्टरमाइंड कहा जाता था, उनके शो में आने से घरवालों को जबरदस्त झटका लगने वाला है। विकास गुप्ता की एंट्री आज वीकेंड का वॉर के एपिसोड में देखने को मिलेगी। विकास के घर में अंदर पहुंचने पर  सिद्धार्थ शुक्‍ला, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। 
1575799595 904
इस बार के सीजन को बिग बॉस के मेकर्स अब तक सर्वाधिक लोकप्रिय सीजन घोषित कर चुके है। इस बार शो में कई नयी चीजें देखने को मिली।  शो में कई कंटेस्टेंट बाहर होने के बाद दोबारा घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर वापस जा चुके है और अब विकास गुप्ता के जरिये शो में नया धमाका किया गया है। 

बिग बॉस के ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किये गए प्रोमो वीडियो में ये बात कन्फर्म हो गयी है और क्लिप में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट सलमान खान घर के सदस्यों को बताते है कि घर में एक सदस्य की एंट्री हो रही है।  विकास गुप्ता के घर में पहुंचते ही घरवाले हैरान परेशान हो जाते है।  
विकास गुप्ता की एंट्री के बाद माहिरा उनसे पूछती है कि वो घर में बतौर गेस्ट आये है या फिर वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये घर के सदस्य बने है। इसके बाद बिग बॉस अनाउंस करते है कि विकास गुप्ता शो में बतौर सदस्य आये है और उनका स्वागत करते है। 
1575799603 903
विकास की एंट्री के बाद सिद्धार्थ शुक्‍ला काफी परेशान दिखाई देते है वहीं आरती ये कहते दिखाई देती है कि मास्‍टरमाइंड अब यहां है। अब देखना दिलचस्प होगा कि विकास के आने के बाद घर के सदस्य अपनी प्लानिंग में क्या बदलाव करते है।
1575799615 902

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।