Vijay Verma Tamanna Bhatia: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया कब करेंगे शादी? दे दिया बड़ा हिंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vijay Verma Tamanna Bhatia: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया कब करेंगे शादी? दे दिया बड़ा हिंट

4650005954870652243579628348074882698693089n

38 वर्षीय एक्टर विजय वर्मा एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी लोकप्रियता ओटीटी पर सबसे ज्यादा है. ‘डार्लिंग्स’, ‘मिर्जापुर 2’, ‘दहाड़’ और ‘जाने जान’ जैसी फिल्मों में विजय वर्मा अहम रोल निभा चुके हैं

461574994184586978590139177985558052831853124n

विजय वर्मा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन इनके नाम के चर्चे तमन्ना भाटिया के साथ भी खूब रहते हैं. विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने अपने रिलेशन को एक्सेप्ट किया है.

46688595315079790665712987249895514293733042n

34 वर्षीय तमन्ना भाटिया ने ना सिर्फ साउथ सिनेमा बल्कि हिंदी सिनेमा में भी खास पहचान बनाई है. इनका हाल ही में एक गाना ‘आज की रात’ आया जो तहलका मचा गया.

46776556392713683228734483775455065515868387n

तमन्ना भाटिया ने भी विजय वर्मा से रिलेशन स्वीकार किया और शादी की बात भी की. तमन्ना और विजय की जोड़ी काफी अच्छी लगती है और फैंस को इनकी शादी का इंतजार है.

396720706183930544180139174143350236810472676n

2023 में ओटीटी पर फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 रिलीज हुई जिसमें विजय और तमन्ना साथ आए. हालांकि, इसमें एक लंबी स्टारकास्ट थी जिसमें तमन्ना और विजय एक साथ थे.

396731991183930544300139177112404618372928942n

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया 2025 की शुरुआत या अंत तक शादी कर सकते हैं. खबर ये भी है कि तमन्ना और विजय मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट ढूंढ रहे हैं क्योंकि शादी के बाद दोनों वहीं शिफ्ट होंगे.

397479047183930544390139175767613301200661275n

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई थी. अब बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इसकी अनाउंसमेंट 2025 तक की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।