रिलेशनशिप को मिल रही लाइमलाइट से खुश नहीं हैं Vijay Verma? एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिलेशनशिप को मिल रही लाइमलाइट से खुश नहीं हैं Vijay Verma? एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए कही ये बात

मीडिया से हुई बातचीत में विजय वर्मा ने रिलेशनशिप को मिल रही लाइम लाइट पर बात करते हुए

जब से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को सीरीज लस्ट स्टोरीज में देखा गया है और इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी तोड़ी है जब से ये कपल लाइम लाइट में बना हुआ है और आए दिन सोशल मीडिया पर इनके चर्चे होते दिखाई देते है।हर एक शख्स की निघा इनके रिलेशनशिप पर टिकी हुई है इसी के साथ पैपराजी भी इन दोनों को एक साथ स्टॉप कर इस कपल को काफी लाइम लाइट देते है।
1692427105 [image] 1895327
हलाकि अपने रिलेशनशिप को मिल रहे लाइम लाइट पर अब विजय वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है और बताया कि रिलेशनशिप से मिल रही लाइम लाइट से वो बिलकुल कम्फर्टेबल नहीं है।एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि रिलेशनशिप को मिल रही लाइम लाइट विजय वर्मा को कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रही है।उन्होंने बताया कि अब प्रोफेशनल से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ में जिस तरह लोगों का इंटरेस्ट बढ़ा है उसे लेकर वो कम्फर्टेबल नहीं है।
1692427116 [image] 6466575
मीडिया से हुई बातचीत में विजय वर्मा ने रिलेशनशिप को मिल रही लाइम लाइट पर बात करते हुए  कहा- सबसे पहले ये मेरे लिए खबर है कि हम सबसे डिमांडिंग कपल में से एक है ये बहुत अच्छी बात है लेकिन ये जब पहली बार हुआ तो मैं इसका आदी नहीं था.. मुझे अकेले घूमने की बहुत आदत थी हम एक साथ बाहर जाते है और हमे बहुत लाइम लाइट मिलती है।
1692427165 [image] 2715807
एक्टर ने रिलेशनशिप और लाइम लाइट पर बात करते हुए कहा कि मुझे इतनी लाइम लाइट की आदत नहीं है.. उन्होंने कहा मैं फिर भी इसकी आदत डालने की कोशिश कर रहा हूँ.. जबकि मुझे ये चीज बिल्कुल पसंद नहीं है न ही मुझे ये आदत।आपकी जानकारी के लिए बात दे, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की खबरें जब से सुर्खियां बटोर रही थी जब से ये कपल नई ईयर सेलिब्रेशन के दौरान गोवा में किस करते हुए स्टॉप हुआ था, जिसके बाद से ये जोड़ी लगातार मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई थी।
1692427174 [image] 9376946
इसी के साथ इस कपल को हाल ही में आई सीरीज लस्ट स्टोरीज 2में देखा गया था इस दौरान इस कपल की नजदीकियां बढ़ी और इनकी केमिस्ट्री ऑन  स्क्रीन लोगों को काफी पसंद आई इसी के साथ बता दे, तमन्ना ने इस सीरीज के जरिये अपनी नो किसिंग पालिसी भी तोड़ी थी और इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें विजय वर्मा के साथ रहना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।