विजय देवरकोंडा संग दिखे सुपरस्टार सलमान खान और चिरंजीवी, लाइगर स्टार ने लिखा थैंक्यू नोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विजय देवरकोंडा संग दिखे सुपरस्टार सलमान खान और चिरंजीवी, लाइगर स्टार ने लिखा थैंक्यू नोट

‘गॉडफादर’ के सेट पर चिरंजीवी और सलमान खान से ‘लाइगर’ की टीम मिली। विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया

साउथ एक्टर विजय
देवरकोंडा और एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर के लिए रिलीज के लिए
पूरी तरह तैयार है। दोनों स्टार्स अपनी पैन इंडिया फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे
हैं। बीतों दोनों अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोट करने मुंबई के मॉल में पहुंचे थे।
वहीं अब लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म को प्रमोट करने सलमान खान और
चिरंजीवी स्टारर गॉड फादर के सेट पर पहुंचे। जहां से तीनों की तस्वीरें सोशल
मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

1659422356 296353029 5330015557087838 6468739588334372569 n

दरअसल, विजय
देवरकोंडा ने सलमान खान और चिरंजीवी से गॉडफादर के सेट पर हुई मुलाकात की एक
तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
फोटो में विजय, सलमान, चिरंजीवी, पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर एक साथ पोज देते
हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री दो मेगास्टार्स से मिलने की खुशी विजय के
चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।

वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में सलमान खान और चिरंजीवी
के लिए सम्मान व्यक्त करते हुए लिखा
,’ मेगास्टार चिरंजीवी सर और
सलमान खान सर… लाइगर के लिए आप लोगों का आर्शीवाद चाहिए। आपके लिए मेरा प्यार और
सम्मान।
विजय की इस पोस्ट को अबतक 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर
चुके हैं। 

Liger Movie Team visit Mall in Navi Mumbai Photos

बता दें कि पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में
रिलीज होगी। इस फिल्म से माइक टायसन अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं
विजय और अनन्या भी इस फिल्म में पहली बार एक साथ काम कर रहे है। इस फ्रेश जोड़ी को
देखने के लिए लोग काफी बैचेन है वहीं फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद तो फैंस की
एक्साइटमेंट भी काफी हाई हो गई है।

1659422620 296280457 1048709542686273 3404424688878859515 n

दूसरी तरफ मेगास्टार चिरंजीवी की मच-अवेटेड फिल्म गॉडफादरसे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान  साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं।
हाल ही में दोनों ने साथ में एक गाने की शूटिंग भी की है जिसे प्रभु देवा ने कोरियोग्राफ
किया है। प्रभु देवा को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर कहा जाता
है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।