कॉफी विथ करण के लिए विजय डेवेराकोण्डा का नाम आया सामने, अनन्या पांडेय के साथ कर सकते है शिरकत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉफी विथ करण के लिए विजय डेवेराकोण्डा का नाम आया सामने, अनन्या पांडेय के साथ कर सकते है शिरकत

इन दिनों विजय देवराकोण्डा बॉलीवुड के गलियारों में खूब सुर्खिया बटोर रहे है। विजय साउथ इंडस्ट्री के उभरते

इन दिनों विजय देवराकोण्डा बॉलीवुड के गलियारों में खूब सुर्खिया बटोर रहे है। विजय साउथ इंडस्ट्री के उभरते नए सितारे है। टॉलीवूड में उनकी अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है। विजय ने साल 2011 में टॉलीवूड में कदम रखा था। अब वह अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। विजय धर्मा प्रोडक्शन के तले बन रही पैन इंडिया फिल्म लिगर में अनन्या पांडेय के साथ नज़र आने वाले है। 
1652181117 270803403 445002137098074 7531733832316896523 n
फिल्म लिगर की चर्चा बहुत समय से बॉलीवुड में चल रही है। इस फिल्म से अनन्या पांडेय भी तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है। इस फिल्म अनन्या पांडेय और विजय डेवेराकोण्डा के अलावा mike tyson भी नज़र आने वाले है। फिल्म को लेकर काफी हाइप बानी हुई है। तो वही दूसरी और विजय के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म के अलावा विजय के फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है।  सुनने में आ रहा है विजय जल्द ही अनन्या पांडेय के साथ करण जौहर के टॉक शो कॉफी विथ करण में नज़र आएंगे। 
1652181164 280173473 136771092273012 5445850388920277239 n
हमने आपको कुछ दिन पहले ही ये खबर दी थी की करण जौहर अपने टॉक शो कॉफी विथ करण के सातवें सीजन के साथ वापसी करने वाले है।  हमने ये भी बताया था की शो इस बार OTT पर आएगा। इस बार इस शो में साउथ स्टार्स के शिरकत करने की खबर भी हमने आपको दी थी।  अब सुनने में आया है की करण के इस शो के एक एपिसोड में विजय डेवेराकोण्डा भी नज़र आने वाले है। न सिर्फ विजय बल्कि अनन्या पांडेय भी अपनी फिल्म लिगर के प्रमोशन के लिए करण के शो पर पहुंचेंगी। 
1652181177 85086833 189789372239090 1232005264257042941 n
शो के करीबी सूत्रों की माने तो विजय देवरकोंडा ने कॉफ़ी विद करण 7 के लिए गेस्ट लिस्ट में जगह बनाई है। मोस्ट प्रॉबब्ली वह उनकी लिगर  को- स्टार अनन्या पांडे के साथ दिखाई देंगे, ।  चैट शो की रिलीज़ डेट और लिगर की रिलीज के डेट के एक साथ हो सकती है, यह देखते हुए कि यह एक आदर्श जोड़ी होगी। हालांकि, इस बात को लेकर चर्चा थी कि क्या अनन्या की जगह रश्मिका मंदाना उनके साथ शो में शामिल हो सकती हैं। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।