'लाइगर' के बाद विजय देवरकोंडा की बढ़ी मुश्किलें, एक्टर की इस अपकमिंग फिल्म पर लगा ब्रेक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘लाइगर’ के बाद विजय देवरकोंडा की बढ़ी मुश्किलें, एक्टर की इस अपकमिंग फिल्म पर लगा ब्रेक

‘लाइगर’ मूवी फ्लॉप होने के बाद विजय देवरकोंडा को तगड़ा झटका लगा है। खबरें आ रही हैं कि

साउथ स्टार विजय
देवरकोंडा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। विजय ने पैन इंडिया फिल्म
लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। एक्टर से लेकर निर्देशक सभी को फिल्म से काफी
उम्मीदें थी। मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। लाइगर के
बाद अब विजय को एक और बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक एक्टर की आगामी फिल्म फिलहाल
के लिए ठंडे बस्ते में चली गई है।

Liger Movie (2022) | Release Date, Review, Cast, Trailer - Gadgets 360

दरअसल, लाइगर के
निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने फिल्म की रिलीज से पहले ही विजय देवरकोंडा के साथ अगली
फिल्म जन गण मन की घोषणा कर दी थी। डायरेक्टर लाइगर की रिलीज के तुरंत बाद ही अपनी
जन गण मन की शूटिंग शुरु करने वाले थे।
ये भी घोषणा की गई थी कि फिल्म 2023 को रिलीज होगी। अगर लाइगर के बॉक्स ऑफिस
पर फ्लॉप होते ही डायरेक्टर और एक्टर की सारी प्लॉनिंग पर पानी फिर गया है।

Vijay Devarakonda Narrates How He Became a Star In Nepotistic Telugu  Industry: 'It Was Really Hard'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरी जगन्नाथ और विजय ने सौहार्दपूर्ण ढंग से
निर्णय लिया कि अभी जन गण मन की शूटिंग शुरू करने का सही समय नहीं है। दोनों के
मुताबिक फिल्म बड़े बजट की मांग करती है और लाइगर के फ्लॉप होने के बाद वे इतनी
जल्दी इतना जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने महसूस किया कि अभी इस तरह की
फिल्म करने का सही समय नहीं है। हालांकि
, फिल्म को बंद नहीं किया
गया है बल्कि कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है।

Vijay Devarakonda's heartfelt wishes to Puri Jagannadh

बता दें कि लाइगरने पूरे भारत में ओपनिंग वीकेंड में 35 करोड़
रुपये का कारोबार किया। जबकि इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
ऐसे में मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि विजय देवरकोंडा इस
नुकसान की भरपाई के लिए अपनी कमाई का एक हिस्सा प्रोड्यूसर चार्मी कौर और अन्य
को-प्रोड्यूसर्स को देंगे। ये अमाउंट 6 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Vijay Devarakonda arrives in style to promote his film 'Jana Gana Mana'-  The Etimes Photogallery Page 14

लाइगर में विजय देवरकोंडा के अलावा अनन्या पांडे, राम्या कृष्णनन और रॉनित रॉय
अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म में माइक टायसन भी कैमियो में नजर आए थे। विजय के
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही तेलुगू-रोमांटिक ड्रामा कुशी
में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सामंथा रूथ प्रभु नजर
आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।