Vijay Deverakonda के साथ रोमांस करती दिखेंगी Mrunal Thakur, फिल्म 'SVC54' सेट से सामने आई तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vijay Deverakonda के साथ रोमांस करती दिखेंगी Mrunal Thakur, फिल्म ‘SVC54’ सेट से सामने आई तस्वीरें

बॉलीवुड में हाथ अजमाने के बाद मृणाल ठाकुर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा रही हैं। हाल ही

टेलीविजन जगत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लगातार सुर्खियों में बनी है। बीते  दिनों एक्ट्रेस को फिल्म गुमराह में देखा गया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं, अब बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने के बाद मृणाल अब साउथ फिल्मों भी अपना जादू चला रही हैं। मृणाल ने अब अपनी अगली साउथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
1686741561 346938540 3423471174647838 8510341818721742614 n
मृणाल ठाकुर ने पिछले साल दुलकर सलमान के साथ फिल्म ‘सीता रामम’ से साउथ डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने में सफल रही थी। ऐसे में मृणाल ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना तीसरा बड़ा प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स की आगामी फिल्म ‘SVC54’ में मृणाल साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं।
1686741638 320555232 3350476511937807 320061028158500191 n
इस बात की जानकारी खुद मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर विजय संग अपनी कुछ फोटोज शेयर करके दी। इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। इसकी जानकारी खुद मृणाल ने दी है। फोटोज शेयर करते हुए मृणाल ने कैप्शन में लिखा, ‘एक बहुत ही रोमांचक यात्रा में पहला कदम। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के साथ काम करने का ये मेरा पहला मौका है और मैं विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए वास्तव में एक्साइटेड हूं। शूट शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती।’

एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वो सूट-सलवार पहने काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं विजय भी कुर्ता पहने डैंसिग लग रहे हैं। इस फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। विजय देवरकोंडा साउथ और नॉर्थ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और उनकी फिल्मों को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।
1686741492 353838845 816919343301423 7175223237073879272 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा को आखिरी बार फिल्म लाइगर में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आई थी। फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। लाइगर के बाद फैंस विजय को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है। वहीं, मृणाल आने वाले दिनों में ‘लस्ट स्टोरी 2’, ‘पूजा मेरी जान’ और ‘नानी 30’ जैसी फिल्मों में अहम रोल में नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।