दर्शकों के बीच अपनी फिल्म देखने जाते हैं विजय देवरकोंडा, बोले- लंबे इंसान को बुर्का पहने देखो तो.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दर्शकों के बीच अपनी फिल्म देखने जाते हैं विजय देवरकोंडा, बोले- लंबे इंसान को बुर्का पहने देखो तो..

विजय ने एक्शन फिल्म करने की क्यों सोची..इससे जुड़ी एक मजेदार किस्सा एक्टर ने बताया। इस दौरान विजय

विजय देवरकोंडा इन दिनों
अपनी फिल्म लाइगर को लेकर चर्चा में बने हुए है। लाइगर फिल्म से विजय बॉलीवुड में
डेब्यू कर रहे है। इसके साथ ही ये एक्टर की पहली एक्शन फिल्म है। विजय रोमांटिक
मूवी में ही अभी तक नजर आए है। पहली बार विजय के फैंस उनको बड़े पर्दे पर एक्शन
करते देखेंगे। वहीं, विजय ने एक्शन फिल्म करने की क्यों सोची..इससे जुड़ा एक
मजेदार किस्सा एक्टर ने बताया। इस दौरान विजय ने ये भी बताया कि वो अपनी फिल्म को
देखने बुर्का पहन कर सिनेमाहाल पहुंचे थे।

बुर्का पहन फिल्म देखने
जाते है देवरकोंडा

Vijay Deverakonda Liger: Actor Vijay gave a surprise to the fans on his  birthday, shared a small glimpse of the film 'Liger' by tweeting | India Rag

विजय देवरकोंडा ने एक
मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बहुत सी बातों का खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि
वो पहली बार किसी एक्शन फिल्म में काम कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी
बताया कि एक्शन फिल्म में काम करने का आइडिया उनको कहा से मिला। इंटरव्यू में विजय
ने बताया कि
‘’मैं हमेशा एक एक्‍शन फिल्‍म करना चाहता था, मगर काफी समय तक
मैं यही सोचता था कि इसके लिए तैयार नहीं हूं। कभी-कभी मैं क्‍या करता हूं कि
दर्शकों के साथ फिल्‍म देखने के लिए बुर्का पहनकर थियेटर पहुंच जाता हूं। अगर आप
बुर्का पहने किसी लंबे इंसान को देखो तो हो सकता है कि वो मैं हूं। इसी तरह मैं
डियर कामरेडभी देखने गया था।’’

Do You Know Why Vijay Deverakonda Wore Chappals For 'Liger' Promotions?  Actor Reveals The Reason Behind It

एक्टर ने आगे बताया कि ‘’ किसी भी बहस वाले
सीन पर मैंने देखा कि वे लोग चियर कर रहे हैं। मगर मैंने फिल्‍म में कोई लड़ाई
नहीं की। मैं कोई डायलॉग बोलने लगता या फिर कोई दूसरा सीन आ जाता। सभी लोग लड़ाई
देखने के लिए उत्‍साहित होते
, मगर मैं उन्‍हें ये नहीं दिखाता। फिर मुझे
एहसास हुआ कि वे लोग मुझे अलग तरह से देख रहे हैं और मैं खुद को अलग तरह से। मुझे
अब उन्‍हें भावनाओं तले नहीं दबाना है
,
बल्कि उन्‍हें एंजॉय का
हर पल देना है।
’’

Vijay Devarakonda, Ananya Pandey, Karan Johar And A Few Others Send  Birthday Wishes To Liger Star Mike Tyson…

बता दें कि लाइगर 25 अगस्त
को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में विजय एक बाक्सर की भूमिका निभा
रहे हैं। फिल्म में पहली बार अनन्या पांडे विजय के साथ दिखाई देंगी। वहीं, राम्या
कृष्णन फिल्म में विजय की मां की भूमिका में है। वर्ल्ड फेमस बाक्सर माइक टॉयसन भी
फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।