साउथ एक्टर Vijay Antony हुए हादसे का शिकार, Pichaikkaran 2 की शूटिंग दौरान लगी चोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ एक्टर Vijay Antony हुए हादसे का शिकार, Pichaikkaran 2 की शूटिंग दौरान लगी चोट

‘पिचैककरण’ की शूटिंग के दौरान दक्षिण फिल्मों के पॉपुलर एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर विजय एंटनी इन दिनों अपनी

साउथ के फेमस एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर विजय एंटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इन दिनों एक्टर साल 2016 में आई अपनी ही हिट तमिल फिल्म ‘पिचैककरण’ की सीक्वल को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। विजय की अपकमिंग फिल्म ‘पिचैककरण 2’ की शूटिंग मलेशिया के लंगकॉवी में चल रही है।
Vijay Antony : బిచ్చగాడు హీరో విజయ్ ఆంటోనికి తీవ్ర గాయాలు.. ఆసుపత్రికి  తరలింపు.. Bichhagadu hero Vijay Antony seriously injured in a film shooting  here are the details– News18 Telugu
इसी बीच एक्टर विजय एंटनी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, विजय एंटनी फिल्म के सेट पर एक्शन सीन के दौरान घायल हो गए हैं। आनन-फानन में उन्हें पास के ही एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इस खबर के सामने आते ही एक्टर के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।
Bicchagadu' actor Vijay Antony's 'Hatya' announced
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब विजय समुद्र में बोट चला रहे थे। बोट चेज़ सीक्वेंस के दौरान एक बड़ी नाव उनकी बोट से टकरा गई। एक्सीडेंट के समय विजय की नाव ने अपना नियंत्रण खो दिया था जिसकी वजह से ये हादसा हो गया। और एक्टर घायल हो गए।
1673958958 thimiru pudichavan 1200
मगर फैंस के लिए तसल्ली की बात ये है की इस हादसे में विजय को मामूली चोटें आई हैं। वहीं फिल्ममेकर धनंजयन ने उनके स्वास्थ्य अपडेट को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह शेयर करने में खुशी हो रही है कि विजय एंटनी की दुर्घटना की चोट तेजी से ठीक हो रही है। वह लंगकॉवी के अस्पताल में निगरानी में है और उनका परिवार वहां पहुंच गया है। वे उसे जल्द ही चेन्नई लाने के लिए कॉल करेंगे। चलो उनके शीघ्र स्वस्थ होने और वापस आने के लिए प्रार्थना करें।’
1673958968 vijay antony hindi dubbed movies list
बता दें कि फिल्म ‘पिचैककरण’ में विजय एंटनी लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म एक अरबपति बिजनेसमैन की कहानी है, जो अपनी मरती हुई मां को बचाने के लिए एक पवित्र बलिदान के रूप में 48 दिनों तक एक भिखारी के रूप में गुप्त रूप से रहता है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और वहीं अब इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बन रहा है।
1673958978 1458702 vijay antony
खास बात ये है कि ‘पिचैककरण 2’ में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन तो कर ही रहे हैं बल्कि साउंडट्रैक का निर्माण भी वो खुद कर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा जॉन विजय, हरीश बेराडी, वाईजी महेंद्रन, अजय घोष और योगी बाबू जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इसी साल ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।