साउथ के फेमस एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर विजय एंटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इन दिनों एक्टर साल 2016 में आई अपनी ही हिट तमिल फिल्म ‘पिचैककरण’ की सीक्वल को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। विजय की अपकमिंग फिल्म ‘पिचैककरण 2’ की शूटिंग मलेशिया के लंगकॉवी में चल रही है।
इसी बीच एक्टर विजय एंटनी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, विजय एंटनी फिल्म के सेट पर एक्शन सीन के दौरान घायल हो गए हैं। आनन-फानन में उन्हें पास के ही एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इस खबर के सामने आते ही एक्टर के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब विजय समुद्र में बोट चला रहे थे। बोट चेज़ सीक्वेंस के दौरान एक बड़ी नाव उनकी बोट से टकरा गई। एक्सीडेंट के समय विजय की नाव ने अपना नियंत्रण खो दिया था जिसकी वजह से ये हादसा हो गया। और एक्टर घायल हो गए।
मगर फैंस के लिए तसल्ली की बात ये है की इस हादसे में विजय को मामूली चोटें आई हैं। वहीं फिल्ममेकर धनंजयन ने उनके स्वास्थ्य अपडेट को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह शेयर करने में खुशी हो रही है कि विजय एंटनी की दुर्घटना की चोट तेजी से ठीक हो रही है। वह लंगकॉवी के अस्पताल में निगरानी में है और उनका परिवार वहां पहुंच गया है। वे उसे जल्द ही चेन्नई लाने के लिए कॉल करेंगे। चलो उनके शीघ्र स्वस्थ होने और वापस आने के लिए प्रार्थना करें।’
बता दें कि फिल्म ‘पिचैककरण’ में विजय एंटनी लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म एक अरबपति बिजनेसमैन की कहानी है, जो अपनी मरती हुई मां को बचाने के लिए एक पवित्र बलिदान के रूप में 48 दिनों तक एक भिखारी के रूप में गुप्त रूप से रहता है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और वहीं अब इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बन रहा है।
खास बात ये है कि ‘पिचैककरण 2’ में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन तो कर ही रहे हैं बल्कि साउंडट्रैक का निर्माण भी वो खुद कर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा जॉन विजय, हरीश बेराडी, वाईजी महेंद्रन, अजय घोष और योगी बाबू जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इसी साल ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।