जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगें विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी , लंदन में पावर कपल लेंगे सात फेरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगें विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी , लंदन में पावर कपल लेंगे सात फेरे

खबरों की मानें तो बहुत जल्द विद्दुत जामवाल और नंदिता मेहतानी शादी के बंधन में बंध सकते है

बॉलीवुड एक्टर विद्दुत
जामवाल इंडस्ट्री के हैंडसम हंक है । एक्शन हीरो विद्दुत की फिल्मों को लेकर लोगों
में अलग ही क्रेज होता है । विद्दुत फिल्मों को लेकर जितना चर्चा में रहते है , उतनी ही
चर्चा में रहती है उनकी लव लाइफ । विद्दुत इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी
सुर्खियां बटोर रहे है । बॉलीवुड एक्टर विद्दुत जामवाल ने पिछले साल सितंबर में अपनी
गर्लफ्रेंड और पेशे से फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी के साथ सगाई की थी । इसके बाद
से ही सबके बीच यह चर्चा होने लगी कि आखिर इनकी शादी कब होगी। तो अब लगता है कि लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है ।

1657693920 291992731 785200309329608 2914211534655943349 n

जल्द ही आप इस कपल को शादी के
बंधन में बंधते हुए देख पाएगें । खबरों की मानें तो बहुत जल्द विद्दुत जामवाल और
नंदिता मेहतानी शादी के बंधन में बंध सकते है । मीडिया रिपोर्ट की माने , तो
विद्दुत जामवाल और नंदिता आने से 15-20 दिनों में सात फेरे ले सकते है। पिछले साल
विद्दुत और नंदिता ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया था ।

1657693854 2896 vidyut jamwal turns jeetendra to wish his lady love nandita mahtani on her birthday

विद्दुत जामवाल की मंगेतर नंदिता
इस वक्त लंदन में है और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो , तो यह कपल जल्द ही लंदन में
शादी करने जा रहा है । हालांकि , कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,
विद्दुत और नंदिता पहले ही शादी कर चुके है, लेकिन यह बात लोगों से छुपा कर रखी
हुई है । ऐसा लोग इसलिए भी कह रहे है क्योंकि जब यह कपल एक दूसरे को डेट कर रहे थे
, लोगों को कानों कान खबर नहीं लगी थी । इसके साथ ही जब इन दोनों ने सगाई की तो भी
इसकी जानकारी लोगों को नहीं लग पाई। जब सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई थी, तब जाकर लोगों को दोनों के बारे में पता चला था। 

1657693887 1219193 jamval

बॉलीवुड एक्टर विद्दुत
जामवाल ने 13 सितंबर 2021 को सोशल मीडिया पर ताजमहल के सामने अपनी और नंदिता की तस्वीर
शेयर की थी । दोनो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी । दोनों की जोड़ी को फैंस
का ढेर सारा प्यार भी मिल रहा था। दोनों की सगाई पिछले साल हो गई थी और अब जल्द ही
यह खूबसूरत कपल हमेसा हमेशा के लिए एक होने वाला है । यह शादी आखिर किस तारीख को
होती, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।