विद्युत जामवाल ने भरे सिलेंडर के साथ की ऐसी कारस्तानी, बोले- ये करके दिखाओ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विद्युत जामवाल ने भरे सिलेंडर के साथ की ऐसी कारस्तानी, बोले- ये करके दिखाओ

सोशल मीडिया पर एक्शनबाज विद्युत जामवाल का एक वीडियो जमकर छाया हुआ है। क्या आपने विद्युत का ये

बॉलीवुड फिल्मों में आपने एक नहीं बल्कि कई सारे स्टार्स को एक से एक धांसू स्टंट करते हुए देखा होगा। कोई एक्टर कारों को उड़ा देता है तो कोई 25-25 गुडों को अकेले ही पीट कर शेर बन जाता है। 
1567762387 60622992 1321325761349149 213496643283859674 n
लेकिन ये सब कुछ बड़े पर्दे पर जितना अच्छा लगता है उतना ही ज्यादा कठिन ये असल जिदंगी में नजर आता है। लेकिन बॉलीवुड के एक ऐसे हीरो हैं जो अपनी रियल लाइफ में ऐसे कुछ नामुमकिन स्टंट बड़ी आसानी करके दिखा सकते हैं। 
1567762279 viduat
जी हाँ सोशल मीडिया पर एक्शनबाज विद्युत जामवाल का एक वीडियो जमकर छाया हुआ है। क्या आपने विद्युत का ये कारनाम देखा? अगर नहीं तो आप भी देख लीजिए। दरअसल एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने 5 सिंतबर के दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक भरे हुए गैस सिलेंडर को हाथ में लेकर किसी फुटबॉल की तरह आगे पीछे घुमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस 40 सेकेंड के स्टंट वीडियो में विद्युत एक भी बार बीच में नहीं रुके हैं। इस वीडियो में उनकी बेहद शानदार बॉडी भी नजर आ रही है। उनकी इसी कलाकारी को देख अब जनता काफी ज्यादा हैरान है। विद्युत के इस वीडियो पर महज 3 घंटे में 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
अब ये करके दिखाओ…

विद्युत ने अपनी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है अब ये करके दिखाओ। भरोसा नहीं करने वाले इस बात को जान लें कि यह एक गैस सिलेंडर हुआ है। विद्युत के इस अंदाज को देखने के बाद 4 हजार से ज्यादा लोग उनकी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। सोशल मीडिया ने कहा आप को फिल्मों में टाइगर श्रॉफ की जगह होना चाहिए। जबकि कुछ बोले पाजी तुस्सी ग्रेट हो। 
1567760938 vidyut 1
1567760945 vidyut 2
1567760950 vidyut 3
1567760956 vidyut 5
1567760962 vidyut 6
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।