बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है,
जो हमेशा ही अपने फैन्स को स्पेशल फील करवाते
हैं। वहीं विद्युत के फैन्स भी अपने चहेते एक्टर के लिए प्यार साबित करने का कोई
मौका नहीं छोड़ते हैं। खासतौर पर एक्टर की फीमेल फैंस तो उनकी एक झलक पाने के लिए
कुछ भी करने के लिए तैयार रहती हैं।
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी एक्टिंग, दमदार फिजीक और जोरदार
एक्शन के साथ ही अपने स्वैग के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर विद्युत का एक वीडियो जमकर वायरल
हो रहा है, जिस में वो अपनी एक फीमेल
फैन को अपनी महंगी कार में ड्राइव पर ले जाते दिख रहे हैं।
विद्युत के इस वायरल वीडियो को पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो
में देखा जा सकता है कि अभिनेता अपने कूल अंदाज में पैपराजी के सामने आते हैं और
उसके कुछ ही देर बाद उनकी एक फैन वहां पर आ जाती है और विद्युत के लिए अपना प्यार
जाहिर करने लगती है।
वहीं विद्युत भी अपनी फीमेल फैन को अपना पूरा प्यार देते हैं और अपनी एस्टन
मार्टिन डीबी 9 की ड्राइव ऑफर
करते हैं। एक्टर की बात सुनकर फीमेल फैन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है और वह
तुरंत विद्युत की कार में बैठ जाती है। वहीं एक्टर जाते-जाते पैपराजी के सामने
मजाक करते हुए कहते है कि ‘मैं इसे वापस
लाऊंगा, मेरे वादा है।‘
एक्टर के स्वीट
जेस्चर पर उनके फैंस पूरी तरह कायल हो गए है और कॉमेंट बॉक्स में उनकी जमकर तारीफ
कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लीजेंड ओमग, मैं मर गई।’ दूसरे यूजर ने
लिखा, ‘मोस्ट डाउन टू अर्थ सेलिब्रिटी।’ एक अन्य ने कॉमेंट में लिखा, ‘जम्मू का दिलदार…आप पर गर्व है।’ तो बाकि यूजर्स ने लिखा, अद्भुत, सच्चे सज्जन,
स्वीट जैसे कॉमेंट किए है।इतना ही नहीं एक्टर की इस वीडियो
को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
वर्क फ्रंट की बात
करें तो विद्युत जल्द ही शेर सिंह
राणा की बायोपिक में नजर आएंगे। फिल्म के बारे में विद्युत ने कहा था,’शेर सिंह राणा मेरी पहली बायोपिक है। मुझे लगता
है कि नियति ने सारे पहलुओं को जोड़ा निडर
शेर सिंह राणा की भूमिका मुझ तक पहुंचाई है। मैं विनोद भानुशाली और श्री नारायण
सिंह के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।‘ वहीं शेर सिंह राणा के अलावा वो जल्दी ही ‘खुदा हाफिज चैप्टर II – अग्नि परीक्षा‘ में नजर आएंगे, ये फिल्म 8 जुलाई
को रिलीज होगी।