विद्युत जामवाल ने अपने स्टाइल में पूरा किया #BottleCapChallenge , फैंस ने अक्षय को ट्रेनिंग की दी सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विद्युत जामवाल ने अपने स्टाइल में पूरा किया #BottleCapChallenge , फैंस ने अक्षय को ट्रेनिंग की दी सलाह

अभिनेता विद्युत जामवाल ने तो इस स्टंट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हुए एक ही बार में

इन दिनों सोशल मीडिया पर #BottleCapChallenge पूरी तरह छाया हुआ है।  हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स दोनों ने इसे अपने अपने अंदाज में स्वीकार करते हुए इस चैलेंज को पूरा किया है।
इस चैलेंज को सबसे पहले ताइक्वांडो प्रशिक्षक और फाइटर फाराबी डेवलेचिन ने शुरू किया था, लेकिन कुछ हॉलीवुड सेलेब्स ने जैसे ही इस चैलेंज में दिलचस्पी ली ये चैलेंज पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया है। 

अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में #BottleCapChallenge की लहर की शुरुआत है और इसके बाद अक्षय से प्रेरित होकर सुष्मिता सेन से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी तक, सभी ने इस चैलेंज पर अपने स्टंट दिखने शुरू कर दिए। 

अभिनेता विद्युत जामवाल ने तो इस स्टंट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हुए एक ही बार में तीन बोतलों के ढक्कन खोल डाले। विद्युत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और पसंद किया जा रहा है।  

विद्युत जामवाल के प्रशंसक अब उनकी तुलना खिलाडी कुमार से कर रहे हैं और कह रहे है की विद्युत खिलाडी कुमार से भी एक कदम आगे निकल गए है। देखा जाए तो दोनों फिल्म स्टार्स ने अपने अपने हिसाब से कमाल किया है। 
देखिये विद्युत् के फैंस ने क्या रिएक्शन दिया 

1.

1562333113 screenshot 1

2.

1562333123 screenshot 2

3.

1562333132 screenshot 3

अब देखिये अन्य सेलिब्रिटीज ने इस चैलेंज को कैसे पूरा किया 

1.


2.

क्या आपने अभी तक चैलेंज के लिए का प्रयास किया है? यह मजेदार है और जिस अक्षय कुमार और विद्युत जामवाल जैसे अभिनेताओं को इस चैलेंज को करते देखा जा रहा है उसे देखकर लगता है वे फिट रहने का संदेश फैलाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।