विद्युत जामवाल ने अपने बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला को बताया असली मर्द, शेयर किए पुराने किस्से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विद्युत जामवाल ने अपने बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला को बताया असली मर्द, शेयर किए पुराने किस्से

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपने बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बेहद डिस्टर्ब और परेशान हैं। ऐसे

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपने बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बेहद डिस्टर्ब और परेशान हैं। ऐसे में विद्युत जामवाल ने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। इस दौरान विद्युत कभी रोते तो कभी सिद्धार्थ की यादों में खोए दिखाई दिए। विद्युत् ने 18 मिनट 24 सेकंड की इस वीडियो में अबतक सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को लेकर ढेर सारे खुलासे किए। 
1631101541 vid
वीडियो में विद्युत बोले, “जो वो सोचता था वो बोलता था। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि वो मेरा दोस्त था। मैंने शुक्ला को बहुत यूज किया है। मैं कही भी जाता था और कोई भी शुक्ला मिलता था तो मैंने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेता था। मैं गर्व से बताता था कि शुक्ला मेरा दोस्त है।” 

विद्युत कहते हैं, “मैं आंटी से कहना चाहता हूं कि जब मैं उसके साथ था तो मुझे लगा कि जितना मैं अपनी मां को प्यार करता हूं उससे ज्यादा वो अपनी मां को चाहता है। मुझे जलन होने लगी थी। जब कोई बड़ा स्टार बन जाता है तो हर कोई बोलने आता है कि आईलव यू। सिद्धार्थ शुक्ला के फैन क्लब को सलाम करता हूं कि आप लोगों को पता था कि वो कौन है।”

1631101635 118675720 349466136086412 3237370899587770906 n
विद्युत ने बताया की कैसे वो उनकी बाइक का इस्तमाल करते थे। कैसे उनसे मिला करते थे। साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला की मां उनके लिए कैसे घर का खाना बनाती थी और सिद्धार्थ कैसे विद्युत की मां को प्यार से मिलते थे। विद्युत ने बार- बार वीडियो में एक्टर को असली मर्द बताया है और उनकी ढेरो बाते की है। उन्होंने कहा, “मैं सिद्धार्थ शुक्ला पर बहुत गर्व करता हूं। मैं दिल से कह सकता हूं कि आईलव यू।” इस वीडियो में विद्युत ने फास्ट एंड फ्यूरियस का गाना भी शुक्ला को डेडिकेट किया। विद्युत ने कहा, ” वो बहुत ही अमेजिंग आदमी था, उसमें कुछ भी निगेटिव नहीं था। वो चला गया और बहुत शान से गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।