विद्युत जामवाल ने फैन से मिलने के लिए लगाई जान की बाज़ी, फैन ने हाथ चुम किया खुशी का इज़हार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विद्युत जामवाल ने फैन से मिलने के लिए लगाई जान की बाज़ी, फैन ने हाथ चुम किया खुशी का इज़हार

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अपने स्टंट्स के लिए तो मशहूर है ही साथ ही

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अपने स्टंट्स के लिए तो मशहूर है ही साथ ही अपनी दरियादिली के लिए भी मशहूर है। एक्टर को अपने डाउन टू अर्थ ऐटिटूड के लिए जाना जाता है। वो अपने फैंस को भी अक्सर खुश करते दिखाई देते है। एक्टर अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी हद पार कर जाते है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 
1656665363 1d8a3fce6f6600292897a6dc91a44aa2
आपको बता दे, विद्युत जामवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नमूना पेश किया है। विद्युत जामवाल ने जो वीडियो जारी किया है उसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे। एक्टर अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। अब हाल ही में एक बिल्डिंग में काम करने वाले लेबर से मिलने के लिए विद्युत ने कुछ ऐसा किया कि जो कोई सोच भी नहीं सकता। 
1656665392 vidhyut1586160318 1633782043
विद्युत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि विद्युत बिल्डिंग में काम कर रहे अपने फैन से बात करते हैं और पूछते हैं कि मेरी फिल्मों में एक्शन में आपने क्या-क्या देखा। फैन कहता है, ‘सब जो आप स्टंट करते हो’। फिर विद्युत बोले- आपके जितना कोई स्टंट नहीं करता है तो तैयार हो फोटो के लिए। 

इसके बाद विद्युत उन लोहे के लगे रॉड पर चढ़कर उनके पास जाते हैं। विद्युत का वीडियो बना रहा शख्स एक्टर को बार-बार ऐसे जाने से मना करता हैं, लेकिन विद्युत कहते हैं कि फैन है तो वह मिलेंगे। फिर विद्युत को ये सब करता देखकर वो हैरान हो गया। वह एक्टर को थैंक्यू कहते हैं। इसके बाद दोनों फोटोज क्लिक करते हैं। विद्युत उस शख्स के हाथ को भी चूमते हैं।

1656665350 l 1597838755
विद्युत के इस वीडियो को देखकर एक्टर की बहुत तारीफ हो रही है। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि उनके जैसा बड़ा दिल वाला एक्टर कोई नहीं है। तो कोई कह रहा है कि विद्युत ही असली हीरो हैं। वर्कफ्रंट की बात करे तो विद्युत अब फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।