फिल्म रिलीज से पहले गोल्डन टेंपल पहुंचे Vidyut Jammwal, मत्था टेकने के बाद लंगर में किए बर्तन साफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म रिलीज से पहले गोल्डन टेंपल पहुंचे Vidyut Jammwal, मत्था टेकने के बाद लंगर में किए बर्तन साफ

एक्टर विद्युत जामवाल इन दिनों जमकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल जल्द ही एक्टर की फिल्म ‘आईबी

एक्टर विद्युत जामवाल इन दिनों जमकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल जल्द ही एक्टर की फिल्म ‘आईबी 71’ रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अपने फिल्म के प्रमोशन में एक्टर काफी बीजी दिखाई दे रहे यहीं। बता दे की यह उनकी प्रोडक्शन की पहली फिल्म हैं। इस फिल्म के लिए विद्युत् ने काफी मेहनत भी की हैं। ऐसे में अब फिल्म के रिलीज से पहले एक्टर अमृतसर के गोल्डन टेम्पल मत्था टेकने पहुंच गए हैं। जहां एक्टर की दरियादिली देख फैंस अब तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 
1683627723 344135147 942063236841911 4581120814793780808 n
दरअसल हाल ही में एक्टर अमृतसर पहुंचे, जहां उन्हें स्वर्ण मंदिर में बर्तन साफ ​​करते हुए देखा गया। इस दौरान एक्टर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में विद्युत ऑल व्हाइट लुक में बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गोल्डन टेंपल पहुंच कर आशिर्वाद लिया और सेवा भी की। इसके अलावा एक्टर अपनी टीम के साथ वाघा बॉर्डर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देश के जवानों से मुलाकात भी की। विद्युत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जय हिंद! #IB71 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’

यहां पर उन्होंने पहले मत्था टेका फिर लंगर खाया और फिर सेवा में जुट गए। जानकारी के अनुसार यहां लंगर में विद्युत जामवाल ने बर्तन भी साफ किए। विद्युत जामवाल के इस नेक काम को देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। और अब एक्टर द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो पर जमकर तारीफों के पूल बांधते हुए नजर आ रहे हैं। जहा एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘मैन विथ अ गोल्डन हार्ट’ 
1683628028 344491788 263311826231373 1099382453031133756 n
तो वही एक यूजर ने लिखा ही की- ‘स्वर्ण मंदिर में सुनहरे दिल वाला आदमी’। वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की- ‘मैन नहीं सुपरमैन हैं, असली में शक्तिमान। ये दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं, लव यू गुरुजी’। फिल्म की बात करे तो ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विद्युत जामवाल एक आईबी एजेंट बने हैं। 
1683628041 342387113 1467700910699372 8364456371740164832 n
फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह भारत की खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान में घुसकर उसके इरादों को बर्बाद कर दिया था। इस फिल्म में अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी नजर आएंगे। ये फिल्म आगामी 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।