Vidya Balan: जब विद्या बालन को कॉफी शॉप के बाहर मांगनी पड़ गई थी भीख Vidya Balan: When Vidya Balan Had To Beg Outside The Coffee Shop
Girl in a jacket

Vidya Balan: जब विद्या बालन को कॉफी शॉप के बाहर मांगनी पड़ गई थी भीख

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अक्सर अपने काम से लोगों का दिल जीत लेती हैं इसी बीच वह अपनी अपकमिंग फिल्म दो और दो प्यार को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार विद्या ने खुद ही आफत मोल ले ली थी। जिसके चलते एक्ट्रेस को कॉफी शॉप के बाहर भीख मांगनी पड़ गई थी, ये किस्सा खुद एक्ट्रेस विद्या बालन ने शेयर किया हैं एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया था कि वह इंडियन म्यूजिक ग्रुप की एक कमेटी का हिस्सा थी। परफॉर्मेंस के बाद वह पूरे ग्रुप के साथ घूमने के लिए निकल पड़ी इस दौरान उनके ग्रुप के एक शख्स ने चैलेंज कर दिया, कहा की उन्हें कॉफी शॉप पर जाकर लोगों से कहना है कि बहुत भूख लगी है कुछ खाने को दे दो विद्या ने जो कहा वो करके भी दिखाया वह कॉफी शॉप पर गईं और दरवाजा खटखटाते हुए भीख मांगने लगी। विद्या ने अपनी मेहनत और अपने टेलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई दमदार किरदार बड़े पर्दे पर खूबसूरती के साथ पेश किए हैं

image 3067007 1image 1037581 1image 3453842 2image 4866865image 8717895 1image 338373 e1712660628654image 7791735 1image 9670621 1image 7857387image 3485181image 8151774image 3600726 2image 350965image 7468044image 7808003image 5844370image 828574image 3730239 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।