Vidya Balan को ऑफर हुई थी 'Bhool Bhulaiyaa 2', इस डर की वजह से किया था रिजेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vidya Balan को ऑफर हुई थी ‘Bhool Bhulaiyaa 2’, इस डर की वजह से किया था रिजेक्ट

‘भूल भुलैया 3’ के निर्माता भूषण कुमार ने खुलासा किया है कि विद्या बालन (Vidya Balan) ने दूसरे

‘भूल भुलैया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा जैसे सितारे थे। साल 2022 में टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने ‘भूल भुलैया 2’ बनाने का फैसला किया। वह इसमें विद्या बालन को लेना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया। भूषण कुमार ने खुद इस बात का खुलासा किया और वजह भी बताई।

w

भूल भुलैया 2 से डर गई थी मंजुलिका

विद्या बालन भूल भुलैया 3 में मंजुलिका बनकर दर्शकों को डराने आ रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें भूल भुलैया 2 भी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। अमी जे तोमार 3.0 गाने के लॉन्च इवेंट में विद्या बालन ने कहा- मैं बहुत डरी हुई थी, क्योंकि भूल भुलैया ने मुझे बहुत कुछ दिया था। इसलिए मैंने कहा कि अगर मैं कुछ गलत करूंगी तो सब बर्बाद हो जाएगा। मैंने अनीस जी से कहा कि मैं ये रिस्क नहीं ले सकती।

d

तीसरे पार्ट के लिए क्यों राजी हुईं विद्या बालन

विद्या बालन ने बताया कि सीक्वल हिट होने के बाद जब उन्हें तीसरे पार्ट का ऑफर मिला तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। एक्ट्रेस ने कहा- जब वे तीसरे पार्ट के साथ मेरे पास दोबारा आए तो मुझे स्क्रिप्ट काफी पसंद आई। मैं अनीस भाई और भूषण के साथ इस पर काम करने के लिए बेताब थी और फिर ये बेहतर होती चली गई. फिर सबसे बड़ी बात थी माधुरी दीक्षित मैम के साथ काम करना। मैंने हिम्मत जुटाई, मैंने खूब मजा किया। वो एंटरटेनमेंट के बादशाह हैं मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।