विद्या बालन ने कास्टिंग काउच को लेकर किया दिल दहला देने वाला खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विद्या बालन ने कास्टिंग काउच को लेकर किया दिल दहला देने वाला खुलासा

हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अदाकार विद्या बालन ने एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना का

हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अदाकार विद्या बालन ने एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा किया है। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर खूब अच्छे से अपनी बात को रखा है। विद्या बालन ने बीते दिनों कहा था कि कैसे वो भी इसका शिकार होने से बाल-बाल बची थी। 
1566902851 vidya
कास्टिंग काउच एक ऐसा बेकार दौरा है जिसका सामना कई स्ट्रग्लिंग अभिनेत्रियों को झेलना पड़ता है। इसका खुलासा करते हुए विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो किस प्रकार से इससे छुटकारा पा सकी।  अभिनेत्री ने उस दौर को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब उनके पास से 10-12 प्रोजेक्ट्स चले गए थे। उन्होंने याद किया कि अभिनेत्री बनने के लिए उन्हें कितनी सारी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी। इसके चलते वो लंबे समय तक अपना चेहरा आइने में भी नहीं देख सकी। 
1566902872 vidya (2)
विद्या ने बताया कि मुझे याद है कि एक बार काम के चक्कर में चेन्नई के एक डायरेक्टर से मिलने पहुंची। मैंने उनसे बोला कि चालिए कॉफी शॉप में बैठते हैं और बात करते हैं,लेकिन वो मुझे बार-बार कमरे में चलने के लिए बोल रहा थ। वो कह रहा था कि हमें कमरे में बैठकर बात करनी चाहिए। 
1566902887 v
विद्या ने आगे कहा कि मैं उसका दिमाग पढ़ते हुए कमरे में तो गई लेकिन मैंने दरवाजा खुला ही छोड़ दिया। इसके बाद वो डायरेक्टर 5 मिनट बाद वहां से बिना कुछ बोले चला गया। अब इस राज के खुलने के बाद एक बार दोबरा से कास्टिंग काउच का मुद्दा चर्चाओं में आ गया है।
1566902990 vii
वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब किसी अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच का खुलासा किया हो। क्योंकि इससे पहले भी कई सारी एक्ट्रेसेस  और एक्टर्स ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है। 
1566902943 vidiya
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो विद्या बालन की मिशन मंगल बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्‍म में विद्या बालन के अलावा अक्षय कुमार, तापसी पन्‍नू, कीर्ति कुल्‍हारी, सोनाक्षी सिन्‍हा, नित्‍या मेनन और शरमन जोशी मुख्‍य भूमिका में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।