Bhabiji Ghar Par Hain की Vidisha Srivastava के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bhabiji Ghar Par Hain की Vidisha Srivastava के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

दरअसल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव अब मां बन

टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ अनीता भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव घर -घर जानी जाती है एक्ट्रेस के किरदार को टीवी पर लोग काफी पसंद करते है और ये सीरियल भी लोगों का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है जिसके हर एपिसोड को लेकर हर कोई काफी उत्साहित होता हुआ दिखाई देता है। वही इन दिनों  ‘भाबीजी घर पर हैं’ से नेम और फेम कमाने वाली एक्ट्रेस विदिशा के घर में खुशियों का माहौल है।
1689402837 272877028 155889646787594 5170071249754898463 n
दरअसल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव अब मां बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है खबरों के अनुसार एक्ट्रेस 11 ने जुलाई को बेटी को जन्म दिया था। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने चाहने वालों को दी।
1689402845 283237613 544645383907843 2038298316766305362 n
बता दे, विदिशा श्रीवास्तव ने सीक्रेटली अपने बॉयफ्रेंड सायक पॉल संग शादी की थी जिसकी खबरे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वही अब ये कपल पेरेंट्स बन चूका है और बेटी के जन्म से ये काफी खुश दिखाई दे रहे है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी डिलीवरी नार्मल हुई है डिलीवरी से पहले उन्होंने करीब 18 घंटों तक लेबर पेन झेला था।
1689402854 290428809 3126939367550852 1506538896215862452 n
एक्ट्रेस ने आगे कहा जब उन्होंने अपनी बेटी को देखा तो सब कुछ भूल कर वो अपना दर्द भी भूल गई और अपनी लाड़ली के लिए इमोशनल होती हुई दिखाई दी। ऐसा बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम आद्या रखेंगे, जो देवी दुर्गा का प्रतीक है। ‘भाबीजी घर पर हैं’ की शूटिंग आगे कंटिन्यू करने से पहले एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करना चाहती है क्योकि प्रेगनेंसी के दौरान एक्ट्रेस ने पूरे 9 महीने बिना छुट्टी के काम किया था और डिलीवरी के केवल 10 दिन पहले वो ब्रेक पर गई थी।
1689402864 310347966 632238555229903 1772489695422882078 n
आपकी जानकारी के लिए बता दे विदिशा ने अपने एक्टिंग करियर की शरुआत साल 2007 में तेलुगू फिल्म ‘मां इद्दरी’ के जरिए की थी, इसके अलावा एक्ट्रेस ‘लकी जोकर’, ‘जनता गैराज’ जैसी कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वही छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस ने टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ से शुरुआत की थी इसके बाद वो ‘मेरी गुड़िया’, ‘दुर्गा – माता की छाया’ और कई अन्य टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।