सिद्धार्थ शुक्ला के इस हमशक्ल के वीडियोज हुए वायरल, स्टाइल-बॉडी देख कहेंगे हू-ब-हू! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धार्थ शुक्ला के इस हमशक्ल के वीडियोज हुए वायरल, स्टाइल-बॉडी देख कहेंगे हू-ब-हू!

सिद्धार्थ शुक्ला के एक हमशक्ल आजकल सुर्खियों में हैं। इंस्टाग्राम पर चंदन नाम के शख्स में लोगों को

 सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके अचानक हुए निधन से फैन्स को गहरा सदमा लगा है और वो इससे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स काफी एक्टिव हैं और उनकी तस्वीरें-वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं। चंदन को इंस्टाग्राम पर 9 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। 
1631525285 90214939 106268824226130 1816509826842977776 n
सिद्धार्थ शुक्ला के एक हमशक्ल आजकल सुर्खियों में हैं। इंस्टाग्राम पर चंदन नाम के शख्स में लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला की झलक दिखाई दे रही है। चंदन खुद सिद्धार्थ के फैन हैं और काफी वक्त से उनकी स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का ऑडियो पर चंदन लिप सिंक भी करते हैं। उनके वीडियो आज कल तेजी से वायरल हो रहे हैं। चंदन का लुक और ड्रेसिंग सेंस भी सिद्धार्थ जैसा ही है।



 सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद जब अचानक चंदन के वीडियो वायरल हुए तो सिद्धार्थ के फैन्स इसे देखने के बाद काफी इमोशनल हो गए। कई फैन्स को अब चंदन में ही सिद्धार्थ नजर आने लगा है। कुछ लोग को लग रहा है कि सिद्धार्थ अभी भी हमारे बीच ही हैं। बता दें कि चंदन की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। 9,706 लोग इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ को फॉलो करते हैं। पर 2 सितंबर को सिद्धार्थ की मौत के बाद चंदन की पॉपुलैरिटी एकदम से बढ़ गई है।  
1631525573 118675720 349466136086412 3237370899587770906 n
चंदन के ये वीडियोज कई लोगों को पसंद आ रहे हैं तो कुछ लोगों को बिल्कुल नहीं भा रहा। कुछ लोग इसपर नेगेटिव कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर का कॉमेंट है, भाई तू सिड लग रहा है। एक ने लिखा है, सिद्धार्थ की कॉपी करना बंद कर दे, बकवास लगते हो उसके जैसा नहीं है कोई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।