इस शख्स के लिए सपना चौधरी ने रखा करवा चौथ, वायरल हुआ Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शख्स के लिए सपना चौधरी ने रखा करवा चौथ, वायरल हुआ Video

सोशल मीडिया पर अपने बेहतरीन डांस के जरिए सनसनी फैलाकर लाखों फैंस को अपना दीवाना बना चुकी हरियाणा

सोशल मीडिया पर अपने बेहतरीन डांस के जरिए सनसनी फैलाकर लाखों फैंस को अपना दीवाना बना चुकी हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अब न केवल हरियाणवी तक सीमित है बल्कि अब ये भोजपुरी,पंजाबी और बॉलीवुड में भी अपना धमाल मचा रही हैं। दुनियाभर में शनिवार को महिलाएं करवा चौथ का त्यौहार मना रही हैं।

default 1

आज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और उन्हें संकट से बचाने के लिए यह व्रत रखती हैं। शाम को व्रत कथा सुनती हैं और फिर पूरा दिन निर्जल रहने के बाद चांद व पति का चेहरा देखने के बाद वह पानी पीती हैं।

301898 sapna choudhar

वहीं अबकी बार दिलचस्प बात यह हुई की करवा चौथ के मौके पर इस बार सपना चौधरी छा गई हैं। वजह यह है कि करवा चौथ पर चांद से संबंधित उनका गाना मेरा चांद सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

sapna3 1540619575

सोशल मीडिया पर ‘मेरा चाँद’ गाना हुआ वायरल

सपना को अक्सर सलवार सूट में या बोल्ड अवतार में देखा जाता है. पिछले दिनों एक वीडियो में उनका रैप स्टार वाला लुक नजर आया था तो वहीं एक वीडियो उनका दबंग अंदाज लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुआ था। लेकिन इस वीडियो में नजर आने वाली सपना एक दम अलग हैं।

xsapna2

सपना चौधरी दिन पर दिन इंटरनेट पर अपने किसी न किसी वीडियो की वजह से छाई रहती है। करवा चौथ के खास मौके पर भी सपना चौधरी नहीं बच सकीं और उनका गाना मेरा चांद भी खूब वायरल हो रहा है। इसे अभी तक कुल 9 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

xsapna1 1540620381.jpg.pagespeed.ic .tqwSPWmEMg

सपना चौधरी इस गाने में एक दुल्हन कि लिबास में दिख रही हैं वह बिल्कुल ब्राइडल लुक में बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं। सपना चौधरी के इस गाने में वह अपने होने वाले पति को मेरा चांद कहकर बुला रही हैं। बता दें कि फिलहाल इसे सोनोटेक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ किया गया है।

Screenshot 1 43

बता दें की हाल ही में सपना ने बतौर हीरोइन अपना पहला बॉलीवुड फिल्म साइन की हैं। इस फिल्म का नाम ‘दोस्‍ती के साइड इफेक्‍ट’ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।