हाथों में हाथ डाले विक्की और कैटरीना का वीडियो वायरल ,कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री देख फैंस बोले- ‘बेस्ट कपल इन द वर्ल्ड’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाथों में हाथ डाले विक्की और कैटरीना का वीडियो वायरल ,कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री देख फैंस बोले- ‘बेस्ट कपल इन द वर्ल्ड’

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है । वीडियो में दोनों एक

बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का
नाम शुमार है । यह पावर कपल इंडस्ट्री का सबसे क्यूट और प्यारा कपल माना जाता है ।
शादी के बाद से दोनों एक्टर अपने अपने काम में इतने बिजी रहते है कि ठीक तरीके से
एक दूसरे को समय नहीं दे पाते । ऐसे में जब भी कैटरीना और विक्की को साथ में स्पॉट
किया जाता है, तो यह दोनों एक दूसरे का  हाथ थामें नजर आते है । हाल ही
में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है ।
वीडियो में दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले चल रहे है । यह जोड़ी सच में कपल
गोल्स दे रही है।

इंडस्ट्री की सबसे
प्यारी जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के खूबसूरत वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर
वायरल होते रहते है । अक्सर इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है । जब
भी दोनों को स्पॉट किया , तो खास बात यही रही कि हर बार विक्की कौशल अपनी पत्नी
कैटरीना कैफ का हाथ थामें नजर आए है । काम की वजह से भले ही दोनों अपना ज्यादा समय एक
दूसरे के साथ नहीं बिता पाते है , लेकिन जब भी साथ होते है , तो एक दूसरे पर प्यार
लुटाने में पीछे नहीं रहते । दोनों का यह रोमांटिक अंदाज फैंस भी खूब पसंद करते है

 हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का मुंबई
एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है । जहां कैटरीना
नारंगी स्वेट शर्ट और डेनिम जीन्स में नजर आई और विक्की
अपने कैसुअल कपड़ों पहने हुए दिखे ।
दोनों ने काले चश्में पहने
है , तो वहीं कैटरीना कैफ मास्क पहने हुए है । दोनों इस अंदाज में काफी कूल लग
रहे है लेकिन एक बात जो हर बार की तरह सेम है , वो है दोनों का हाथों में हाथ
डालकर चलना । विक्की ने जिस तरह से
अपनी पत्नी का हाथ पकड़ा है , उससे साफ जाहिर है कि वो कैटरीना से बेहद प्यार करते है ।

 1657866595 screenshot 13

1657866602 screenshot 2

 कैटरीना और विक्की
का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । फैंस कपल की इस रोमांटिक
केमिस्ट्री पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे है । किसी ने लिखा ‘फैबुलस कपल’ , किसी ने
कहा ‘हाउ रोमांटिक’ , तो किसी ने कह दिया ‘बेस्ट कपल इन द
वर्ल्ड’ । इस वीडियो में दोनों के इस रोमांटिक अंदाज पर फैंस
अपनी तरह से रिएक्ट कर रहै है ।

 1657866615 267554549 1058918911316291 9201031763564459315 n


कैटरीना और विक्की
ने
9 दिसंबर को राजस्थान में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी
में सात फेरे लिए थे । दोनों की शादी की तस्वीरों भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
हुई थी । शादी के बाद से दोनों को अक्सर साथ में रोमांटिक अंदाज में स्पॉट किया
जाता है ।
वहीं दोनों के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, 
विक्की की आने वाले दिनों में कई फिल्में रिलीज होगी , वहीं
कैटरीना सलमान के साथ टाइगर 3’ में काम करती नजर आने वाली हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।