शुद्ध देसी इंडियन अवतार में दुल्हन बनी दिखी Shehnaaz Gill के वीडियो ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शुद्ध देसी इंडियन अवतार में दुल्हन बनी दिखी Shehnaaz Gill के वीडियो ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर

यू तो शहनाज़ गिल सूट सलवार हो या शार्ट ड्रेस हर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई देती

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज़ गिल अपनी पर्सनल और पेरोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहती है आये दिन एक्ट्रेस किसी न किसी का इंटरव्यू लेती हुई दिखाई देती है यही नहीं एक्ट्रेस को बिग बॉस से फेम मिला जहा उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ल से भी जोड़ा गया था। एक्ट्रेस हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल को रन कर रही है इसके जरिये एक्ट्रेस बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बड़े से बड़े अदाकारों का इंटरव्यू लेते दिखाई देती है।
1689494490 342719130 751923556563172 3490341292359982748 n
यू तो शहनाज़ गिल सूट सलवार हो या शार्ट ड्रेस हर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई देती है, वही हाल ही में एक्ट्रेस नई इंडियन लिबासो के सबसे खास लिबासों  कैर्री किया है दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में एक्ट्रेस को शुद्ध देसी इंडियन अवतार में दुल्हन बने देखा गया। दुल्हन बनी शहनाज़ काफी खूबसूरत लग रही है मानों आसमान से अप्सरा उतर आई हो। 
1689494500 347581187 1297483764475369 5532021604475814631 n
दुल्हन बने शहनाज़ काफी कमल लग रही है, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में एक्ट्रेस को उनके नटखट अंदाज में देखा जा रहा है इस अंदाज में शहनाज़ को देख उनके फैंस भी काफी खुश हुए। वही इस वीडियो में एक्ट्रेस की अदाएं देख उनके फैंस भी उनपर लट्टू हो गए और उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आये।

बता दे, दुल्हन बनी शहनाज़ का ये वीडियो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। बता दे, इस वीडियो में एक्ट्रेस रेड कलर के लहंगे में दिखाई दे रही है साथ ही इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने सर पर रेड दुप्पट्टा ओढ़ा हुआ है साथ ही एक्ट्रेस इस दौरान साज श्रृंगार किए दिखाई दी। वही वीडियो के शरुआत में एक्ट्रेस चुपचाप बैठी हुई दिखाई दे रही है।
1689494512 353690823 1006238407083071 9214986297609782409 n
वही इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बैकग्राउंड म्यूजिक म्यूजिक लगाया है-  है तमन्ना हमें तुम्हें दुल्हन बनाएं.. फिर को सॉफ्ट स्माइल देती हुई शर्माती हुई दिखाई देती है, इसके बाद नथ ठीक करतु और चुलबुले अंदाज में एक्ट्रेस दिखाई देती है। 
1689494414 screenshot 1
1689494421 screenshot 2
1689494425 screenshot 3
1689494430 screenshot 4
बता दे, इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा इस वीडियो में आप बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। वही एक और यूजर ने लिखा खूबसूरत शहनाज़! वही एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा- नजर ना लगे शहनाज़ हर बला से बचे। वही एक और यूजर ने तो यहाँ तक कहा-दुनिया में कोई खूबसूरत लड़की है तो बीएस शहनाज़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।