वाणी कपूर को भीड़ से बचाते रणबीर कपूर का वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने बांधे शमशेरा एक्टर की तारीफों के पुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाणी कपूर को भीड़ से बचाते रणबीर कपूर का वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने बांधे शमशेरा एक्टर की तारीफों के पुल

रणबीर कपूर और वाणी कपूर हाल ही में अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ का प्रमोशन करने के लिए रिएलिटी शो

रणबीर कपूर और वाणी
कपूर स्टारर शमशेरा रिलीज के लिए तैयार है। ऐसें में फिल्म के दोनों स्टार्स मूवी
के प्रमोशन में लगे हुए है। संजू के बाद रणबीर कपूर पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे
पर वापसी करने जा रहे है। ऐसे में वह अपनी कमबैक मूवी को हिट कराने के लिए जी तोड़
मेहनत कर रहे है। 

1657793777 291129607 463961658871582 5153726895549236729 n

ऐसे में हाल ही में रणबीर
और वाणी इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए रिऐलिटी शो के सेट पर पहुंचे
, जहां दोनों को भीड़ ने घेर लिया था इस दौरान
अभिनेता ने वाणी को भीड़ बचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे
देखने के बाद फैंस अब एक बार फिर रणबीर के मुरीद हो गए है।

1657793730 291681042 395375009233274 3171302513099987351 n

रणबीर कपूर और वाणी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने
आए इस वीडियो में रणबीर और वाणी जैसे-तैसे भीड़ को चीरते हुए आगे बढ़ने की कोशिश
करते नजर आ रहे हैं। हालांकि
, वीडियो में रणबीर कपूर वाणी को भीड़ से
प्रोटेक्ट करते भी दिख रहे हैं। इस दौरान वाणी पीच कलर की डीपनेक ड्रेस में काफी
स्टनिंग लग रही थी वहीं रणबीर अपने ऑल ब्लैक लुक में काफी कमाल लग रहे थे।

रणबीर के इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके चाहने वाले एक्टर की तारीफ करते
नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने कहा है- रणबीर जेंटलमैन हैं और दूसरे ने लिखा- एक आदमी
जिसे महिलाओं का वैल्यू पता है और यही वजह है कि रणबीर सबके फेवरेट हैं। एक फैन ने
लिखा- वह सुपरस्टार हैं। वहीं कुछ लोग नेगेटिव कॉमेंट भी कर रहे हैं।

1657793955 screenshot 1

1657793962 screenshot 4

1657793967 screenshot 2

1657793973 screenshot 3

1657793980 screenshot 6

शमशेरा की बात करें तो मूवी 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस
फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर के अलावा संजय दत्त भी लीड रोल में दिखने वाले
है। शमशेरा की कहानी 18वीं सदी की है
, जिसमें डकैतों की एक
आदिवासी प्रजाति अपने अधिकारों और आजादी के लिए ब्रिटिश साम्राज्य से जंग लड़ती
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।