केजीएफ के रॉकी भाई की बेटी का दिखा सुपर क्यूट अंदाज, पापा यश को इस नाम से पुकारती हैं आर्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजीएफ के रॉकी भाई की बेटी का दिखा सुपर क्यूट अंदाज, पापा यश को इस नाम से पुकारती हैं आर्या

दुनियाभर में फैंस यश को रॉकी भाई कहकर बुलाने लगे है और अब तो लगता है एक्टर को

साउथ सुपरस्टार
यश की लोकप्रियता में उनकी हालिया रिलीज फिल्म केजीएफ चैप्टर
2 ने चार चांद लगा दिए है। फिल्म को न सिर्फ
क्रिटिक्स ने शानदार रेटिंग दी है बल्कि दर्शकों ने भी फिल्म को काफी पसंद किया
है। अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म की धमाकेदार
हिट साबित होने के बाद यश को देश और दुनिया से काफी प्यार मिल रहा है।

1651401769 236501605 208514031291860 8193692825840214214 n

दुनियाभर में
फैंस यश को रॉकी भाई कहकर बुलाने लगे है और अब तो लगता है एक्टर को खुद के घर में
भी इसी नाम से बुलाया जाने लगा है जिसकी एक झलक उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस
के साथ शेयर की है। इस वीडियो में यश की बेटी उन्हें रॉकी बॉय के कहकर चियर करती
नजर आ रही है
, ये वीडियो
इंटरनेट पर काफी तेजी से फैल रहा है।

1651401895 240397277 4444114205627747 7023962535248225928 n

दरअसल, यश की बेटी आर्या अपने पापा की काफी बड़ी फैन
है। आर्या के लेटेस्ट वीडियो देखने को बाद तो यही लग रहा है। अपने इस वीडियो में
वह सुबह-सुबह अपने बेड पर बैठे हुए ही अपने पापा को रॉकी भाई कहकर बुला रही है।
अपनी लाडली का यह वीडियो खुद कन्नड़ एक्टर यश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया
है
, जिसमें आर्या की क्यूटनेस
से नजरें हटाना ना मुमकिन है। फिल्म केजीएफ
2 के डायलॉग सलाम रॉकी भाई को
आर्या ने डायलॉग को काफी क्यूट अंदाज में इमिटेट किया है।

इस क्यूट वीडियो
को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है
, ‘सुबह की रस्म .. रॉकी बॉय का मजाक बनाने के साथ शुरू करना
जरूरी है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया
यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस आर्या की वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे है- एक
यूजर ने लिखा-
सो क्यूट  दूसरे ने लिखा- क्यूटी। इसी तरह फैंस कॉमेंट सेक्शन में आर्या की तारीफों की पुल बांध रहे है।

1651401826 screenshot 1

1651401834 screenshot 2

1651401842 screenshot 3

1651401849 screenshot 4

1651401857 screenshot 5

बता दें कि
केजीएफ
2 में यश के साथ ही साथ
संजय दत्त
, प्रकाश राज, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी भी अहम किरदार
में हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।
14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म केजीएफ ने पहले ही दिन फिल्म के
हिंदी वर्जन ने
53.95 करोड़ की सबसे
बड़ी ओपनिंग की। फिल्म की अभी तक की कुल कमाई
353.06 करोड़ रुपये हो गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।