सनी सिंह के साथ कार्तिक आर्यन ने लिया रोडसाइड फूड का मजा, सोनू और टीटू को साथ देख फैंस हुए खुश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनी सिंह के साथ कार्तिक आर्यन ने लिया रोडसाइड फूड का मजा, सोनू और टीटू को साथ देख फैंस हुए खुश

कार्तिक की एक्टिंग के अलावा फैंस उनकी सादगी से प्यार करते हैं। एक्टर को आए दिन आम लोगों

कार्तिक आर्यन इन
दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया की सक्सेस के मजे ले रहे हैं। इन दिनों कार्तिक किसी
ना किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए है। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कमाई
के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करती जा रही है। इस फिल्म से एक बार फिर कार्तिक ने फैंस का
दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।

1655634027 280119613 576025580327052 8465001564261710194 n

कार्तिक की एक्टिंग के अलावा फैंस उनकी सादगी से प्यार करते हैं। एक्टर को आए
दिन आम लोगों की तरह स्ट्रीट फूड का आनंद लेते हुए देखा जाता है। अब एक बार फिर वो
रोड साइड फूड स्टॉल पर खाने का आनंद लेते देखे गए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया
पर तेजी से फैल रहा है।

1655634041 271513503 930740221135321 233893336536180625 n

सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जिसमें वह अपनी
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी फेम एक्टर सनी सिंह के साथ रोड साइड फूड स्टॉल में
खाने का मजा लेते दिख रहे हैं।
वायरल क्लिप में दोनों को एक साथ खाने का जायका लेते
हुए देखा जा सकता है। उन्हें सड़क किनारे खड़े होकर खाना खाता देख फैंस की भीड़
इकट्ठा हो जाती है।

कार्तिक और सनी को यूं साथ खड़े होकर खाना खाता देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर भी
फैंस जमकर वीडियो पर दोनों की बॉन्डिंग को देख काफी रोमांचित हो गए है। वीडियो पर
फैंस एक के बाद एक कॉमेट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा
, ‘भाई भाई। दूसरे ने लिखा, ‘सोनू और टीटू को यूं एक
साथ देखना ही सबकुछ है
। जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘उनकी शांति से खाने तो दो

1655634215 screenshot 2

1655634224 screenshot 3

1655634231 screenshot 4

1655634237 screenshot 5

1655634243 screenshot 6

बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि कमाई
दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। फिल्म की रिलीज को करीब एक महीना हो गया है लेकिन बॉक्स
ऑफिस पर फिल्म छाई हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में जलवा दिखाने के बाद ओटीटी
प्लेटफॉर्म पर छा जाने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।