बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच दर्शकों को फिर से रोमांस होता हुआ दिखाई देगा। कुछ दिनों पहले अनूप और जसलीन के बीच में दूरी आ गई थी और उन्होंने अपनी जोड़ी तोडऩे का ऐलान कर दिया था लेकिन अब वह एक बार फिर से यह जोड़ी एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए नजर आएंगे।
नॉमिनेशन टास्क के दौरान जसलीन ने अनूप जलोटा की खातिर कुर्बानी देने से इनकार कर दिया था। और इसके बाद अनूप जलोटा थोड़ा गुस्सा हो गए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से तनाव में रह रही इस जोड़ी को बिग बॉस ने कुछ हल्के लम्हे दिए हैं और इश्क फरमाने के लिए पूरा माहौल दिया।
बिग बॉस ने इस जोड़ी के लिए आज एक रोमांटिक डेट भी प्लान करी है इस डेट पर जहां अनूप जसलीन के लिए रोमांटिक गाना गाते हुए नजर आएंगे वहीं जसलीन के कहने पर यह दोनों एक कपल डांस भी करके दिखने वाले हैं।
एक बार फिर अनूप जलोटा हुए बेहद रोमांटिक
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू डेटिंग के लिए बहुत ही खुश आते हैं और उन्होंने इस मौके के लिए खास ड्रेसेज भी पहन रखी थी। बैकग्राउंड में ‘सांसों का सांसों’ सॉन्ग चल रहा होता है और दोनों बहुत ही खुश नजर आते हैं।
https://www.instagram.com/p/BoihaWojyI_/?utm_source=ig_embed
जसलीन अनूप जलोटा से कहती हैं कि आपके साथ रोमांटिक डांस किए हुए लंबा समय हो गया है। इस तरह अनूप और जसलीन दोनों ही एक साथ डांस करने लगते हैं।
वही अनूप जसलीन के लिए गाना आएंगे ‘चौधवी का चांद हो यही नहीं अनूप जलोटा इतने रोमांटि हो जाते हैं कि वे अपने घुटनों के बल झुककर जसलीन को गुलाब थमाते हैं और कहते हैं, ‘लव यू।’ इस तरह बिग बॉस और अनूप-जसलीन के फैन्स को भरपूर मजा आने वाला है। आप भी देखें यह रोमांटिक वीडियो।
#BB12 ke ghar mein @anupjalota aur #JasleenMatharu ke liye arrange ki gayi ek special romantic date! Tune in to #BiggBoss12 tonight at 9 PM for all the entertainment. pic.twitter.com/c03naShwZT
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 5, 2018