अनूप जलोटा के साथ हुआ जसलीन का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनूप जलोटा के साथ हुआ जसलीन का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल

बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच दर्शकों को फिर से रोमांस होता

बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच दर्शकों को फिर से रोमांस होता हुआ दिखाई देगा। कुछ दिनों पहले अनूप और जसलीन के बीच में दूरी आ गई थी और उन्होंने अपनी जोड़ी तोडऩे का ऐलान कर दिया था लेकिन अब वह एक बार फिर से यह जोड़ी एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए नजर आएंगे।

bigg boss 12 Anup Jalota girlfriend Jasleen Matharu 1537122648 1

नॉमिनेशन टास्क के दौरान जसलीन ने अनूप जलोटा की खातिर कुर्बानी देने से इनकार कर दिया था। और इसके बाद अनूप जलोटा थोड़ा गुस्सा हो गए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से तनाव में रह रही इस जोड़ी को बिग बॉस ने कुछ हल्के लम्हे दिए हैं और इश्क फरमाने के लिए पूरा माहौल दिया।

1537539593 anup jalota jasleen

बिग बॉस ने इस जोड़ी के लिए आज एक रोमांटिक डेट भी प्लान करी है इस डेट पर जहां अनूप जसलीन के लिए रोमांटिक गाना गाते हुए नजर आएंगे वहीं जसलीन के कहने पर यह दोनों एक कपल डांस भी करके दिखने वाले हैं।

anup jalota 15371095

एक बार फिर अनूप जलोटा हुए बेहद रोमांटिक

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू डेटिंग के लिए बहुत ही खुश आते हैं और उन्होंने इस मौके के लिए खास ड्रेसेज भी पहन रखी थी। बैकग्राउंड में ‘सांसों का सांसों’ सॉन्ग चल रहा होता है और दोनों बहुत ही खुश नजर आते हैं।

https://www.instagram.com/p/BoihaWojyI_/?utm_source=ig_embed

जसलीन अनूप जलोटा से कहती हैं कि आपके साथ रोमांटिक डांस किए हुए लंबा समय हो गया है। इस तरह अनूप और जसलीन दोनों ही एक साथ डांस करने लगते हैं।

298232 date main

वही अनूप जसलीन के लिए गाना आएंगे ‘चौधवी का चांद हो यही नहीं अनूप जलोटा इतने रोमांटि हो जाते हैं कि वे अपने घुटनों के बल झुककर जसलीन को गुलाब थमाते हैं और कहते हैं, ‘लव यू।’ इस तरह बिग बॉस  और अनूप-जसलीन के फैन्स को भरपूर मजा आने वाला है। आप भी देखें यह रोमांटिक वीडियो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।