आमिर खान का छत पर क्रिकेट खिलते वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने किए मजेदार कॉमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान का छत पर क्रिकेट खिलते वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने किए मजेदार कॉमेंट

आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लग रहा है कि

इन दिनों बॉलीवुड
एक्टर आमिर खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी वो अपने बेटे
आजाद के साथ गर्मियों में आम के मजे लेते नजर आ रहे है तो कभी किसी अनजान शख्स से
प्यार से बात करने को लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं लेकिन इस बार तो एक्टर का एक
अलग ही रूप उनके फैंस को देखने को मिला। 

आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी
वायरल हो रहा है जिसे देखकर लग रहा है कि अभिनेता अपने बचपन के दिनों में लौट गए
है। एक्टर वीडियो में अपनी छत पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे है इतना ही नहीं वो अपनी
टीम से आईपीएल में चांस मिलने पर सवाल भी किया।

एक्टर का नया वीडियो
इंस्टाग्राम पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने शेयर किया है, जिसमें एक्टर अपने ऑफिस की छत
पर क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। वीडियो में आमिर बैटिंग कर रहे हैं। शॉट लगाते हुए
भी एक्टर अपने फैंस को एक जरूरी बात बताना नहीं भूलते है, आमिर कहते है कि 28 को
एक कहानी सुनाऊंगा।

1650694587 32997

कैमरे में देखकर
एक्टर इस लाइन को बार-बार बोलते है जिसे देखकर लग रहा है कि 28  तारीख को कोई बड़ा सरप्राइज आमिर अपने फैंस को
देने वाले हैं। इसके बाद वो शानदार शॉट लगाते है और अपनी टीम से पूछते है – आईपीएल
में चांस मिलेगा क्या
? जिसका जवाब देते
हुए उनकी टीम हां में जवाब देती है।

आमिर खान के इस वीडियो पर फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते
हुए लिखा
, ‘लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर 28 को आ रहा है। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा,
यह हर चीज में अच्छा है। अन्य यूजर ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए आमिर खान से पूछा क्या आ रहा है, ‘टीजर, ट्रेलर या नई फिल्म की घोषणा। कई यूजर्स ने तो आमिर खान की इस वीडियो पर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए
लिखा
, ‘हम और इंतजार नहीं कर सकते हैं

1650694469 laal singh chaddha new release date poster

बता दें, आमिर खान जल्द ही
फिल्म
लाल सिंह चड्ढामें एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ नजर आएंगे।
आमिर-करीना के अलावा इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य भी अहम भूमिका में
नजर आएंगे। फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्टर की मोस्ट
अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की फिल्म
फॉरेस्ट गंपका हिंदी रीमेक है, जिसे सीक्रेट सुपरस्टार डायरेक्टर अद्वैत चन्दन
ने डायरेक्ट किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।